
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ इस वक्त दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रियता बटोर रहा है। शो में आए दिन नए ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिल रहे हैं, जिससे दर्शकों की दिलचस्पी लगातार बनी हुई है। ताज़ा प्रोमो ने तो माहौल और भी गर्मा दिया है।
वीकेंड का वार एपिसोड इस बार काफी धमाकेदार होने वाला है। सलमान खान ने जहां कंटेस्टेंट्स को उनकी परफॉर्मेंस पर फीडबैक दिया, वहीं एपिसोड में एंटरटेनमेंट का डोज़ बढ़ाने के लिए ऊर्फी जावेद की एंट्री हुई। ऊर्फी न केवल अपनी यूनिक फैशन स्टाइल बल्कि बेबाक अंदाज़ के लिए भी जानी जाती हैं। इस बार वे घरवालों को दिलचस्प टास्क देती नजर आईं।
प्रोमो में दिखाया गया कि ऊर्फी ने सबसे पहले अमाल मलिक और तान्या मित्तल को बुलाया, जिनका रोमांटिक डांस देखकर घर का माहौल हल्का-फुल्का और मस्तीभरा हो गया। तान्या शर्म से लाल हो गईं, वहीं अमाल का अंदाज़ दर्शकों का दिल जीतता दिखा। लेकिन ड्रामा यहीं खत्म नहीं हुआ। ऊर्फी ने घरवालों से पूछा कि इनमें से किसका रिश्ता सबसे पहले टूटेगा। दिलचस्प बात यह रही कि ज्यादातर घरवाले तान्या का नाम लेते दिखे।
इतना ही नहीं, प्रोमो में कुनिका सदानंद को गुस्से में रेड हार्ट पर हथौड़ा मारते हुए भी दिखाया गया, जिससे एपिसोड के और भी हाई वोल्टेज होने के संकेत मिलते हैं।
कुल मिलाकर, बिग बॉस 19 का यह वीकेंड एपिसोड दर्शकों को रोमांस, ड्रामा और एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज देने वाला है। शो के फैंस के लिए यह एपिसोड किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं होगा।