एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ के घर में इस हफ्ते एक बार फिर झगड़ों का दौर शुरू हो गया है। ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड के बाद जहां फरहाना और शहबाज बदेशा के रिश्ते में खटास आ गई है, वहीं नॉमिनेशन टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच जमकर धक्का-मुक्की देखने को मिली।
दरअसल, वीकेंड का वार में शहबाज ने फरहाना को नेहल का चमचा कह दिया था, जिससे फरहाना बुरी तरह भड़क उठीं। शो के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि फरहाना शहबाज पर चिल्लाते हुए कहती हैं, “तू बहनों को नौकर बनाकर रखता है... कितना गिरा हुआ इंसान है तू!” फरहाना की बातों पर शहबाज भी पलटकर जवाब देते हैं, जिससे माहौल और गरम हो जाता है। इस बीच नीलम झगड़ा शांत कराने के लिए बीच में आती हैं, लेकिन वह खुद भी फरहाना से उलझ जाती हैं। नीलम कहती हैं, “अपने ऊपर आती है तो मिर्ची लग जाती है।” इसके बाद दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो जाती है।
वहीं दूसरी ओर, घर में हुए नॉमिनेशन टास्क ने सभी कंटेस्टेंट्स के बीच तनाव बढ़ा दिया। इस बार टास्क का कॉन्सेप्ट अनोखा था; घरवालों को जिसे नॉमिनेट करना था, उसे गोलगप्पे खिलाने थे। टास्क के दौरान अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के बीच कहासुनी इतनी बढ़ी कि बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। घर के बाकी सदस्य बीच-बचाव करने की कोशिश करते दिखे।
शो के अपकमिंग एपिसोड में इन झगड़ों का असर घर की नई ग्रुपिंग और रिश्तों पर साफ दिखाई देने वाला है। दर्शक भी अब बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कि सलमान खान इन विवादों पर वीकेंड में क्या रिएक्शन देंगे।







