
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार में इस बार दर्शकों को असली मज़ा देखने को मिला। पिछले हफ्ते सलमान खान अपनी फिल्म की शूटिंग के कारण शो में नहीं नज़र आए थे और उनकी जगह फराह खान ने एपिसोड संभाला था। लेकिन इस बार सलमान खान ने धमाकेदार वापसी की और आते ही घरवालों को आईना दिखा दिया।
आज के एपिसोड में सलमान मृदुल तिवारी से सीधे सवाल करते नज़र आए। उन्होंने कहा—“आप हमेशा किसी के चेहरे की छाया में क्यों चलते हैं?” भाईजान के इस सवाल ने मृदुल को असहज कर दिया। वहीं गौरव खन्ना पर भी सलमान का गुस्सा फूटा। उन्होंने गौरव को उनके बर्ताव और खेल के तौर-तरीकों को लेकर जमकर फटकार लगाई।
सलमान खान ने साफ़ किया कि कई कंटेस्टेंट्स अपने असली व्यक्तित्व को छुपा कर केवल दूसरों की मदद से गेम जीतने की कोशिश करते हैं। उन्होंने इस रवैये को नकारात्मक बताया और कहा कि दर्शक केवल असली और साफ़-सुथरी पर्सनैलिटी देखना चाहते हैं, न कि बनावटी चालबाज़ियां।
विश्लेषण किया जाए तो सलमान की यह सख़्त क्लास बिग बॉस 19 के घरवालों के लिए चेतावनी के रूप में है। गौरव और मृदुल को यह संदेश मिल गया कि अगर उन्होंने अपनी रणनीति नहीं बदली तो उनका सफर कठिन हो सकता है। वहीं दर्शकों के लिए यह वीकेंड का वार खास रहा क्योंकि उन्होंने देखा कि सलमान सिर्फ शो के होस्ट नहीं, बल्कि कंटेस्टेंट्स के मार्गदर्शक भी हैं।
सलमान की सख़्ती और बेबाकी ने यह साबित कर दिया कि बिग बॉस केवल मनोरंजन का मंच नहीं, बल्कि व्यक्तिगत बदलाव और असली व्यक्तित्व दिखाने की चुनौती भी है। ऐसे एपिसोड्स कंटेस्टेंट्स के खेल को नया मोड़ देते हैं और दर्शकों को रोमांचक ट्विस्ट का अनुभव कराते हैं।