एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
Bigg Boss 19 का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें घर के दो मजबूत कंटेस्टेंट्स गौरव खन्ना और अमाल मलिक के बीच तीखी बहस देखने को मिल रही है। शो की शुरुआत से ही दोनों के बीच मतभेद देखने को मिले हैं, लेकिन इस बार मामला काफी गरम हो गया।
प्रोमो में दिखाया गया है कि गौरव जिम एरिया में वर्कआउट कर रहे होते हैं, तभी अमाल मलिक उन पर टिप्पणी करते हैं। अमाल कहते हैं कि अगर गौरव चीजें सही तरह से नहीं करेंगे तो वह सवाल जरूर उठाएंगे। इस पर गौरव शांत रहते हुए जवाब देते हैं कि वह किसी की बात से ट्रिगर नहीं होंगे। बात यहीं खत्म नहीं होती, तभी बसीर अली भी इस बहस में कूद पड़ते हैं और अमाल का पक्ष लेते हैं।
गौरव बसीर को जवाब देते हुए कहते हैं, “मैं अमाल के सेक्रेटरी से बात नहीं करूंगा।” इस बयान ने माहौल को और गर्म कर दिया और घर में एक बार फिर से दो गुट बनते नजर आए। इस दौरान कुनिका सदानंद ने बातचीत में बीच-बचाव करने की कोशिश की और गौरव से कहा कि उन्हें किसी समाधान पर पहुंचना चाहिए। वहीं, फरहाना भट्ट ने गौरव का पक्ष लेते हुए कुनिका से कहा कि उन्हें इस मामले में दखल नहीं देना चाहिए।
दूसरी ओर निहाल चुडासमा ने गौरव पर निशाना साधते हुए कहा, “आप चाहते हैं कि दस लोग एक के खिलाफ हों ताकि सबका ध्यान आप पर जाए।” प्रोमो के अंत में सभी घरवाले इस झगड़े पर अपनी राय देते नजर आते हैं। दर्शक अब यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि आने वाले एपिसोड में यह विवाद किस मोड़ पर पहुंचेगा। Bigg Boss 19 का यह प्रोमो एक बार फिर साबित करता है कि शो में हर दिन ड्रामा, टकराव और एंटरटेनमेंट का नया डोज देखने को मिलेगा।







