
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
सलमान खान के होस्ट किए जा रहे रियलिटी शो बिग बॉस 19 पर अब कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। शो के खिलाफ 2 करोड़ रुपये के कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि शो में बिना अनुमति दो मशहूर बॉलीवुड गानों का इस्तेमाल किया गया।
सूत्रों के अनुसार, पहला गाना है कटरीना कैफ का सुपरहिट डांस नंबर ‘चिकनी चमेली’ जो फिल्म ‘अग्निपथ’ (2012) का हिस्सा था। दूसरा गाना है इमरान खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म ‘गोरी तेरे प्यार में’ का पॉपुलर ट्रैक ‘धत तेरी की’। इन दोनों गानों का प्रसारण बिग बॉस के एपिसोड्स में बिना आधिकारिक अधिकार लिए जाने का आरोप लगाया गया है।
बताया जा रहा है कि इन गानों के प्रोडक्शन हाउस और म्यूजिक लेबल ने चैनल और शो मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। दावा है कि बिना अनुमति गानों का इस्तेमाल न सिर्फ कॉपीराइट का उल्लंघन है, बल्कि इससे मूल अधिकार धारकों को आर्थिक नुकसान भी पहुंचा है।
यह मामला सामने आने के बाद से इंडस्ट्री में हलचल तेज हो गई है। फैंस सोशल मीडिया पर इस विवाद को लेकर अपनी राय दे रहे हैं। कुछ लोग इसे बड़ी चूक बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘पब्लिसिटी स्टंट’ मान रहे हैं।
अब देखना होगा कि बिग बॉस 19 की टीम इस विवाद का क्या जवाब देती है और अदालत में यह केस किस दिशा में आगे बढ़ता है। यह विवाद शो की टीआरपी पर भी असर डाल सकता है।