एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ एक बार फिर विवादों में घिर गया है। हाल ही में सामने आए लाइव फीड वीडियो में शो की कंटेस्टेंट्स तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर अश्नूर कौर के वजन को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में दोनों को अश्नूर के शरीर और लुक्स पर चर्चा करते हुए देखा जा सकता है, जिसके बाद दर्शकों में गुस्सा फैल गया है।
वीडियो में तान्या मित्तल कहती नजर आईं कि “अश्नूर रोजाना जिम जाती है, एक भी दिन मिस नहीं करती, फिर भी उसका वजन लगातार बढ़ रहा है।” इस पर नीलम गिरी ने जवाब देते हुए कहा कि “वो पूरे दिन बस वर्कआउट ही करती है, फिर भी समझ नहीं आता कि उसका वज़न कैसे बढ़ रहा है।” तान्या ने आगे कहा कि कुछ हफ्ते पहले अश्नूर ने काफी वजन घटाया था, लेकिन अब वह फिर से बढ़ गया है।
दोनों ने वीकेंड का वार एपिसोड में अश्नूर द्वारा पहने गए ड्रेस पर भी टिप्पणी की और कहा कि वह आउटफिट उसकी बॉडी टाइप पर सूट नहीं कर रहा था। बातचीत के अंत में तान्या ने यह तक कह दिया कि “अगर वही ड्रेस नीलम या मैंने पहनी होती, तो वह ज्यादा खूबसूरत लगती।”
इस बातचीत के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने तान्या और नीलम दोनों को जमकर ट्रोल किया और उन्हें “बॉडी शेमर्स” कहा। कई फैंस ने अश्नूर के समर्थन में ट्वीट करते हुए कहा कि किसी के शरीर को लेकर ऐसी बातें करना बेहद असंवेदनशील है।
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले ही वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने तान्या मित्तल का बचाव किया था, जब पूरा घर उनके खिलाफ हो गया था। सलमान ने बताया था कि यह सब प्रतियोगी मृदुल तिवारी की गलतफहमी थी, जिसने तान्या को गलत तरीके से पेश किया। अब बॉडी-शेमिंग विवाद के बाद तान्या और नीलम दोनों फिर से विवादों के केंद्र में हैं।







