एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार इस बार और भी रोमांचक होने वाला है। दिवाली की वजह से शूटिंग एक दिन पहले हुई थी, लेकिन अपडेट्स के मुताबिक, शो के होस्ट सलमान खान इस वीकेंड कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाने और उनके फैसलों पर सवाल उठाने वाले हैं।
सलमान खान घरवालों को समझाएंगे कि यह शो रिश्तों का है, इसलिए कंटेस्टेंट्स को आपसी रिश्तों को अहमियत देनी चाहिए। वह शहबाज बदेशा से कहेंगे कि उन्होंने रिश्तों को हल्के में लिया और फरहाना भट्ट के साथ उनके व्यवहार में गलतियां हुईं।
इसके अलावा सलमान, अभिषेक बजाज और अमाल मलिक के बीच हुई लड़ाई पर भी चर्चा करेंगे। अमाल को फटकार लगाते हुए कहा जाएगा कि उन्होंने नॉमिनेशन टास्क के दौरान अभिषेक का मुंह दबाया, जिसके चलते अभिषेक का रिएक्शन आया। शो में इस मौके पर अमाल के पिता डबू मलिक भी आएंगे, जिन्हें देखकर अमाल इमोशनल हो जाएंगे।
सलमान गौरव खन्ना के फैसले पर भी सवाल उठाएंगे। गौरव ने टास्क के दौरान नीलम को चिट्ठी दी थी ताकि सहानुभूति बटोर सकें। जब सलमान घरवालों से पूछेंगे कि ऐसा किसे लगता है, तो मालती, नेहल, बसीर और फरहाना अपना हाथ उठाएंगे।
सलमान अमाल की क्लास भी लगाएंगे और फरहाना की तारीफ करेंगे, साथ ही मालती चहल और नेहल के कपड़ों पर किए गए कमेंट की निंदा करेंगे।
इस वीकेंड का वार और मनोरंजन बढ़ाने के लिए गायक शान, एक्ट्रेस जैस्मिन संडलास, फिल्म ‘थम्मा’ के स्टार कास्ट और गोविंदा की पत्नी सुनीता अहुजा भी शो में मौजूद रहेंगे।







