एंटरटेनमेंट डेस्क,श्रेयांश पराशर
‘बिग बॉस 19’ के आज के वीकेंड का वार एपिसोड में दर्शक एक तीखा और भावनात्मक मोड़ देखने वाले हैं। शो के होस्ट सलमान खान इस बार तान्या मित्तल और नीलम गिरी पर जमकर बरसेंगे। वजह है — दोनों कंटेस्टेंट्स द्वारा सह-प्रतियोगी अश्नूर कौर के लुक्स और बॉडी को लेकर किए गए आपत्तिजनक कमेंट्स, जिन पर सोशल मीडिया पहले ही आग बबूला हो चुका है।
आज के एपिसोड के प्रोमो में देखा गया है कि सलमान खान मंच पर तान्या और नीलम से सवाल करते हैं, “तान्या और नीलम, बताइए अश्नूर के बारे में आपकी क्या राय है?” इस पर नीलम कहती हैं, “अच्छी लग रही हैं,” जबकि तान्या जोड़ती हैं, “प्रिंसेस जैसी लग रही हैं।” इसके बाद सलमान खान दोनों को डांटते हुए कहते हैं, “अच्छा? नीलम, आपको अपनी चुगली पर गर्व है? और तान्या, आपने उसे हाथी, डायनासोर, मोटी और फुग्गे जैसी कहा था। आपको ये हक किसने दिया?”
सलमान के सवालों के बाद दोनों कंटेस्टेंट्स के चेहरे उतर जाते हैं, वहीं अश्नूर कौर भावुक होकर रो पड़ती हैं। एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सलमान खान अश्नूर को सपोर्ट करते हुए कहते हैं कि किसी को भी उसके शरीर या लुक्स के आधार पर जज करने का हक नहीं है। इस वीकेंड का वार एपिसोड सोशल मीडिया पर प्रसारण से पहले ही सुर्खियों में आ चुका है। #WeStandWithAshnoor और #StopBodyShaming जैसे हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं। कई टीवी सेलेब्रिटीज़, जिनमें बिग बॉस 7 की विजेता गौहर खान भी शामिल हैं, ने अश्नूर के समर्थन में पोस्ट किए हैं।
आज का एपिसोड न केवल मनोरंजन बल्कि एक सशक्त संदेश भी देगा — कि बॉडी-शेमिंग किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं है। सलमान खान का यह रुख दर्शकों के लिए इस वीकेंड का सबसे बड़ा हाइलाइट बनने जा रहा है।







