
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
रियलिटी शो बिग बॉस 19 अपने ड्रामे, झगड़ों और इमोशनल पलों को लेकर लगातार चर्चा में बना हुआ है। इस बार शो के कंटेस्टेंट और म्यूजिक कंपोज़र अमाल मलिक ने अपने दिल का राज़ खोलते हुए एकतरफ़ा मोहब्बत की कहानी शेयर की। शो में कप्तानी की सराहना बटोर रहे अमाल ने इस एपिसोड में बताया कि कैसे उनकी ज़िंदगी के मुश्किल दौर में एक रहस्यमयी लड़की उनकी ज़िंदगी में आई और उनके दिल को छू गई।
अमाल ने भावुक होते हुए कहा, “ज़िंदगी में ऐसा दौर आता है जब इंसान टूट जाता है, किसी से रिश्ते रखने का मन नहीं करता। लेकिन फिर एक इंसान आपकी ज़िंदगी में आता है और सब बदल देता है। काश, मैं उस शख्स से थोड़ा पहले मिला होता, तो ज़्यादा वक्त साथ बिता पाता।”
उन्होंने आगे बताया कि यह रिश्ता इस समय एकतरफ़ा है, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि जब वह बिग बॉस हाउस से बाहर आएंगे तो यह मोहब्बत दोतरफ़ा हो जाएगी। अमाल ने यह भी कहा कि जब भी वह उस लड़की को याद करते हैं, उनके दिमाग में नई धुन बनने लगती है। उनके लिए यह रिश्ता सिर्फ इमोशन्स तक सीमित नहीं, बल्कि उनकी क्रिएटिविटी का भी हिस्सा है।
अमाल ने साफ कहा, “लोगों को शक है कि वह मेरा इंतज़ार नहीं करेगी, लेकिन मुझे अपने प्यार पर पूरा भरोसा है। अभी यह एकतरफ़ा है, लेकिन बाहर निकलने के बाद यह दोतरफ़ा हो जाएगा।”
उनकी यह इमोशनल बात सुनकर घरवाले भी हैरान रह गए, वहीं सोशल मीडिया पर भी फैंस उनकी कहानी को लेकर कयास लगाने लगे हैं। इस राज़ ने शो में एक नया रोमांटिक ट्विस्ट जोड़ दिया है।