एंटरटेनमेंट डेस्क,श्रेयांश पराशर l
Bigg Boss 19 के ताज़ा एपिसोड में हंसी और मनोरंजन का तड़का तब लगा जब अभिनेत्री अशनूर कौर ने घर के अंदर तान्या मित्तल की मिमिक्री करते हुए सभी को खूब हंसाया। यह मज़ेदार एक्ट ‘इलायची पानी’ मोमेंट के साथ वायरल हो गया है और इसे अब तक के सबसे मज़ेदार दृश्यों में से एक बताया जा रहा है।
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया कि अशनूर ट्रे में चाय लेकर लिविंग एरिया में प्रवेश करती हैं और मजाकिया अंदाज़ में पूछती हैं, “बताओ, मैं कौन हूं?” इस पर गौरव खन्ना कहते हैं कि “तान्या हमेशा स्ट्रेट फेस रखती है, ज़्यादा मत हंसना।” अशनूर फिर तान्या की नकल करते हुए चाय डालती हैं और कहती हैं, “इलायची पानी!” उसी दौरान आमाल मलिक, अभिषेक बजाज और शहबाज़ बादशाह भी वहां मौजूद रहते हैं। गौरव मज़ाक में कहते हैं, “पहले आमाल को दो।” जिस पर अशनूर हंसते हुए जवाब देती हैं, “आमाल, इलायची वाला लो कप।” यह सुनकर घर में सब हंसी से लोटपोट हो जाते हैं।
अशनूर यहीं नहीं रुकतीं। वह शहबाज़ की ओर मुड़कर कहती हैं, “तेरी इंडिविजुअलिटी नहीं है... मुझे स्पेलिंग नहीं पता, पर मैं वो वर्ड यूज़ करूंगी।” सबके चेहरे पर मुस्कान छा जाती है। इसके बाद अशनूर आमाल को चाय देती हैं, जिस पर आमाल मजाक में कहते हैं, “खुद ही पी और सो जा!” अशनूर, तान्या के अंदाज़ में एक्ट खत्म करते हुए कहती हैं, “देख मैं तुझे कहानी सुनाती हूं… एक थी रानी, एक था राजा… हमेशा इतना नेगेटिव मत सोचो, आमाल।”
इस मिमिक्री एक्ट के बाद बिग बॉस का माहौल हल्का-फुल्का हो गया। दर्शक सोशल मीडिया पर अशनूर की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि “इलायची पानी” मोमेंट ने एपिसोड की वाइब बदल दी।







