एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ का वीकेंड का वार एपिसोड एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार शो में एक भावनात्मक और टकराव से भरा माहौल देखने को मिला, जब म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक को लेकर सलमान खान और उनके पिता डब्बू मलिक के बीच एक खास बातचीत हुई। शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि सलमान खान, अमाल के व्यवहार से नाराज़ नजर आते हैं।
दरअसल, टास्क के दौरान अमाल मलिक ने कंटेस्टेंट फरहाना भट की प्लेट से खाना छीन लिया, जिससे घर में माहौल गरम हो गया। वीकेंड के एपिसोड में सलमान खान ने इस घटना पर अमाल को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "रोज़ी-रोटी ऊपर वाले ने दी है, तुम्हें किसने हक दिया कि किसी की प्लेट से खाना छीनो? अमाल, फरहाना की मां पर गए थे, क्या तुम्हें लगता है कि तुम सही थे?" सलमान की ये बातें सुनकर अमाल थोड़ा असहज हो जाते हैं और अपनी बात रखने की कोशिश करते हैं।
इसी बीच शो में उनके पिता डब्बू मलिक भी पहुंचते हैं, जो अपने बेटे को भावनात्मक संदेश देते हुए कहते हैं, "मैं एक बाप हूं, मैं ये कहने आया हूं कि तू लड़, झगड़, लेकिन अपनी जुबान को हद में रख बेटा। मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू इस तरह का व्यवहार करेगा।" इस दौरान डब्बू मलिक की आंखें नम हो जाती हैं, और माहौल भावुक हो उठता है।
प्रोमो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पिता-पुत्र की बातचीत को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। फैंस जहां सलमान की सख्ती की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कई लोग डब्बू मलिक की भावनात्मक अपील से प्रभावित हैं। ‘बिग बॉस 19’ का यह वीकेंड एपिसोड दर्शकों के लिए ड्रामा, इमोशन और सीख से भरपूर साबित होने वाला है।







