नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में मंगलवार देर रात भारी तनाव और पथराव की घटना हुई। शिकायत लेकर पहुंचे छात्रों और सुरक्षाकर्मियों के बीच कहासुनी बढ़ते-बढ़ते बवाल में बदल गई। आरोप है कि बात नहीं सुने जाने से नाराज छात्रों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। हालात बिगड़ने पर पुलिस को बुलाना पड़ा।
कुछ ही देर में 5 थानों की पुलिस और PAC की फोर्स कैंपस में पहुंची और छात्रों को हॉस्टल तक खदेड़ा। विश्वविद्यालय के हॉस्टल मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया गया। लगभग दो घंटे तक तनाव बना रहा। घटना में करीब 50 लोग घायल हुए, जिनमें 10 पुलिसकर्मी, 20-25 छात्र और 10-15 प्रॉक्टोरियल बोर्ड सदस्य शामिल हैं। पुलिस ने अंकित सिंह और अंकित पाल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया, जो BHU के छात्र नहीं हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, राजाराम हॉस्टल के पास एक गाड़ी से बिड़ला हॉस्टल के छात्र को धक्का लगने पर छात्र चीफ प्रॉक्टर ऑफिस शिकायत लेकर पहुंचे। कार्रवाई न होने से बहस शुरू हो गई और थोड़ी देर में सैकड़ों छात्र इकट्ठा होकर VC आवास के बाहर विरोध करने लगे। इसी दौरान छात्रों और प्रॉक्टोरियल बोर्ड में झड़प के बाद पत्थरबाजी शुरू हो गई। छात्रों ने आरोप लगाया कि सुरक्षा कर्मियों से उन्हें पिटवाया गया। पथराव का एक वीडियो सामने आया जिसमें छात्र पत्थर फेंकते और सुरक्षाकर्मी उन्हें खदेड़ते दिखाई दे रहे हैं।
कैंपस में 300 से अधिक छात्रों को प्रॉक्टोरियल बोर्ड के 100 सुरक्षाकर्मियों और पुलिस के लगभग 50 जवान नियंत्रित करने में लगे रहे, लेकिन पत्थरबाजी जारी रही। बिड़ला हॉस्टल से रुइया हॉस्टल तक लगभग 500 मीटर की दूरी में जगह-जगह पत्थर बिखरे पड़े थे।
गुस्साए छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ी, 20 से ज्यादा गमले फोड़े और VC आवास के पास तमिल संगमम् का बैनर फाड़ दिया। 5 थानों की पुलिस और PAC ने स्थिति संभाली। दो युवकों को प्रॉक्टोरियल बोर्ड की टीम ने पकड़कर लंका थाने में बैठाया।
ACP गौरव कुमार के अनुसार, चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर की शिकायत पर अंकित सिंह और अंकित पाल के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात आरोपियों पर FIR दर्ज हुई है। प्रशासन की ओर से बताया गया कि दोनों युवक BHU के छात्र नहीं हैं। CCTV फुटेज और अन्य साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर ने बताया कि रात 9:30 बजे 2-3 लोग (अंकित सिंह और अंकित पाल) किसी विवाद को लेकर ऑफिस पहुंचे। इसी दौरान 30-40 अज्ञात युवक आए और सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसमें गार्ड प्रमोद कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हुए। कुछ देर में लगभग 100 लोग ऑफिस में घुस आए और पथराव शुरू कर दिया, जो LD गेस्ट हाउस से हॉस्टल रोड तक जारी रहा।
उधर प्रॉक्टोरियल बोर्ड का कहना है कि पोस्ट ऑफिस चौराहे के पास कुछ छात्रों की अज्ञात लड़कों से झड़प हुई, जिसमें सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव किया। इससे नाराज छात्रों ने प्रॉक्टोरियल बोर्ड ऑफिस पर हमला किया और पथराव किया, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई और पुलिस की मदद लेनी पड़ी।







