
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल का नया और जबरदस्त अवतार सामने आया है। शो में पहले शांत और शालीन नजर आने वाली तान्या अब पहली बार फ्रंट फुट पर खेलती दिखाई दीं। प्रोमो वीडियो में देखा गया कि नेहल चुदास्मा ने तान्या से कहा कि उन्हें जिंदगी में सब कुछ थाली में परोस कर मिला, जिसे तान्या बिल्कुल बर्दाश्त नहीं कर पाईं।
तनावपूर्ण झगड़े में तान्या ने अपनी भावनाओं को खुलकर व्यक्त किया और नेहल को जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने कितनी मेहनत और संघर्ष किया है। जवाब में नेहल ने कहा कि जिस संघर्ष की बात तान्या कर रही हैं, उसमें हम पैदा हुए हैं। इस पर तान्या आपा खो बैठीं और उठ खड़ी हुईं। दोनों के बीच हॉर्न लॉक और तंजों की झड़प देखने को मिली।
इस दौरान अमाल मलिक सोफे पर सिर पर हाथ रखकर बीच-बचाव करते दिखाई दिए और उन्हें कहते सुना गया, "तीसरी कक्षा की लड़ाई।" लेकिन तान्या और नेहल दोनों ही पीछे हटने को तैयार नहीं थीं। तान्या ने नेहल को चेतावनी देते हुए कहा कि मैं आपके लेवल पर नहीं गिरती।
इस प्रोमो से यह स्पष्ट हुआ कि तान्या का यह नया अवतार दर्शकों को चौंकाने वाला है। पहले जहां तान्या शांत और भावनात्मक थीं, वहीं अब वह अपने आत्मसम्मान और संघर्ष की भावनाओं को खुले तौर पर पेश करती नजर आ रही हैं।
शो के लेटेस्ट अपडेट्स के अनुसार, यह लड़ाई मंगलवार के एपिसोड में और रोमांचक होने वाली है। बिग बॉस 19 के इस सीज़न में दर्शक तान्या और नेहल के बीच की तकरार और उनके अलग-अलग व्यक्तित्व का जबरदस्त मुकाबला देख पाएंगे।