
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का ताज़ा एपिसोड पूरी तरह से ड्रामे और विवाद से भरपूर रहा। शो में इस बार घर के कप्तान बने अभिषेक बजाज और कंटेस्टेंट बसीर अली के बीच जबरदस्त झगड़ा देखने को मिला। पहले तो फरहाना भट्ट और अभिषेक के बीच बहस हुई, लेकिन मामला जल्द ही बसीर अली और अभिषेक बजाज की तीखी नोकझोंक में बदल गया।
दरअसल, फरहाना ने घर के काम को लेकर कप्तान से सवाल किया, जिस पर अभिषेक गुस्सा हो गए और उन्होंने फरहाना को समझाते हुए कहा कि वह अपना काम सही ढंग से करें और अपना बैड साफ रखें। इसी बात पर बसीर अली बीच में कूद पड़े और कप्तान से बहस करने लगे। बहस धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच गाली-गलौज तक की नौबत आ गई।
लड़ाई के दौरान अभिषेक ने बसीर पर टिप्पणी करते हुए कहा ‘थोड़ी लचक तो दिखा’, जिसे सुनते ही बसीर का पारा चढ़ गया और उन्होंने कप्तान पर जमकर बरसना शुरू कर दिया। इसके बाद घर का माहौल काफी गर्म हो गया और बाकी सदस्य भी इस लड़ाई को शांत कराने की कोशिश करते दिखे।
इस पूरे विवाद ने शो में नया ट्विस्ट ला दिया है। दर्शक भी सोशल मीडिया पर अभिषेक और बसीर की इस भिड़ंत पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग कप्तान के सपोर्ट में हैं तो कुछ बसीर अली के पक्ष में। साफ है कि बिग बॉस का यह सीजन हर दिन नए ड्रामे और टकराव के साथ और भी दिलचस्प होता जा रहा है।