एंटरटेनमेंट डेस्क,श्रेयांश पराशर l
Bigg Boss 19 में हर हफ्ते कोई न कोई कंटेस्टेंट चर्चा में रहता है, लेकिन इस बार सुर्खियों में हैं फरहाना भट्ट, जिन्हें दर्शक अब शो की “नई वैंप” कहने लगे हैं। फरहाना अपने तीखे बयानों, झगड़ों और खासकर अशनूर कौर की बॉडी शेमिंग को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रही हैं। लाइव फीड में फरहाना कई बार अशनूर पर व्यक्तिगत टिप्पणियां करते और उनका मज़ाक उड़ाते हुए देखी गईं, जिसके बाद दर्शकों ने उन्हें “Bigg Boss की नई वैंप” का टैग दे दिया है।
कई फैंस फरहाना की तुलना डॉली बिंद्रा और प्रियंका जग्गा जैसी विवादित पूर्व प्रतिभागियों से कर रहे हैं। वहीं कुछ दर्शकों का कहना है कि फरहाना अपनी स्ट्रेटेजी के ज़रिए गेम में टिकने की कोशिश कर रही हैं और हर हफ्ते किसी नए “लव एंगल” का इस्तेमाल कर रही हैं। पहले हफ्ते में फरहाना का नाम बसीर के साथ जोड़ा गया, जहां दोनों के बीच नज़दीकियां दिखीं। दूसरे हफ्ते में उन्होंने अभिषेक बजाज से “फेक बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड” बनने की बात कही, ताकि कैमरों पर फोकस बना रहे। वहीं अगले हफ्ते उन्होंने प्रणीत मोरे के साथ “हैशटैग एंगल” चलाने की कोशिश की। शो के ताज़ा एपिसोड में आर्मान मलिक ने खुलासा किया कि फरहाना ने उनके साथ भी “लव ट्रैक” शुरू करने की कोशिश की थी।
लाइव फीड में फरहाना को कभी शहबाज़ बादशाह के पैरों की मालिश करते हुए, तो कभी उनसे नज़दीकियां बढ़ाते देखा गया है। दर्शकों का मानना है कि फरहाना की पूरी गेम स्ट्रेटेजी दो चीजों पर टिकी है — झगड़े और प्रोवोकेशन। वह अक्सर घर के अन्य सदस्यों को उकसाती हैं, जिससे माहौल बिगड़ जाता है।
सोशल मीडिया पर #FarhanaBhatt और #BiggBoss19 ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ यूजर्स कह रहे हैं, “फरहाना घर की नई विलेन हैं, जो हर वक्त किसी न किसी पर निशाना साधती रहती हैं,” वहीं कुछ फैंस का कहना है कि “वो शो में मसाला ज़रूर ला रही हैं।”







