
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
रियलिटी शो Bigg Boss 19 अपने शुरुआती हफ्ते से ही दर्शकों के लिए दिलचस्प मोड़ लेकर आ रहा है। इस बार का कैप्टेंसी टास्क न केवल रोमांचक रहा बल्कि इसमें आया स्पेशल पावर ने पूरे खेल की दिशा ही बदल दी।
टास्क के तहत गार्डन एरिया में चार हाउस सेटअप बनाए गए थे। शुरुआत बच्चों की हंसी और नर्सरी राइम्स पर डांस के साथ हुई, लेकिन सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आया जब बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में मौजूद फरहाना भट्ट को स्पेशल पावर दी। इस पावर का इस्तेमाल करते हुए फरहाना ने मज़बूत दावेदार बसीर अली को कैप्टेंसी की रेस से बाहर कर दिया। इससे खेल का पूरा समीकरण ही बदल गया और फरहाना चर्चा का बड़ा कारण बन गईं।
हालांकि कैप्टेंसी से बाहर होने के बावजूद बिग बॉस ने बसीर अली को टास्क का संचालक बना दिया। उन्होंने हाउस 2 की टीम के मृदुल तिवारी और अमाल मलिक को भी आउट कर दिया। इस तरह तीन कंटेस्टेंट्स – बसीर, मृदुल और अमाल – का पहला कप्तान बनने का सपना टूट गया। इससे साफ है कि इस सीजन में कोई भी कंटेस्टेंट खुद को सुरक्षित नहीं मान सकता क्योंकि हर पल खेल बदल सकता है।
इसी बीच नॉमिनेशन की तलवार भी घरवालों पर लटक गई है। पहले ही हफ्ते सात कंटेस्टेंट्स – गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, नीलम गिरी, तान्या मित्तल और नतालिया जानोसजे़क – को नॉमिनेट कर दिया गया है। अब सभी की नजरें वीकेंड का वार पर हैं, जहां सलमान खान इन सात में से किसी एक को घर से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।
शुरुआत से ही यह साफ हो गया है कि इस बार Bigg Boss 19 का सफर आसान नहीं होगा। कैप्टेंसी टास्क ने न केवल कंटेस्टेंट्स की स्ट्रैटेजी और गेमप्लान को उजागर किया, बल्कि दर्शकों को भी समझा दिया कि इस सीजन में सरप्राइज का सिलसिला लगातार जारी रहेगा। फरहाना भट्ट की स्पेशल पावर ने दिखा दिया कि एक सही मौके पर उठाया गया कदम पूरे खेल को उलट सकता है।
आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि कप्तान कौन बनता है, नॉमिनेटेड सदस्यों में से किसकी जर्नी खत्म होती है और घर के बदलते समीकरण आगे कौन से नए ड्रामे को जन्म देते हैं।