एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ इस हफ्ते अपने झगड़ों और ड्रामे के बीच एक हल्का-फुल्का और मजेदार मोड़ लेकर आया। शो के ताज़ा एपिसोड में कॉमेडियन प्रणीत मोरे ने अपने ह्यूमर से घर का माहौल पूरी तरह बदल दिया। उन्होंने घरवालों के बीच एक स्पेशल फन सेगमेंट “The More Show” पेश किया, जिसमें उन्होंने सभी कंटेस्टेंट्स का मजाकिया अंदाज़ में रोस्ट किया।
प्रणीत लिविंग एरिया में बैठे नज़र आए, जहां उन्होंने सबसे पहले फरहाना भट्ट पर तंज कसा। उन्होंने कहा, “फरहाना इकलौती ऐसी इंसान है इस घर में कि जब वो किचन में जाती है, तो बाकी सबकी फट जाती है।” इस पर सभी घरवाले ठहाके लगाने लगे। उन्होंने आगे जोड़ा, “लोग उसके खाने से इतने डरते हैं कि उसे चॉपिंग ड्यूटी तक नहीं देते।”
इसके बाद प्रणीत ने शेहबाज़ और बसीर को निशाने पर लेते हुए कहा, “शेहबाज़ ने मुझसे कहा, ‘उससे बात मत करना।’ मैंने पूछा क्यों? तो बोला, ‘वो इधर की चीज़ उधर कर देती है।’ ये वैसे ही है जैसे किसी ने बसीर से कहा हो—‘तू फ्लर्ट मत कर।’” इस पर दोनों हंसी नहीं रोक पाए।
मजाक जारी रखते हुए प्रणीत ने कहा, “इस सीजन में आखिरकार हमें अपना क्यूट कपल मिल गया है—अभिषेक बजाज और अमाल मलिक।” उन्होंने चुटकी लेते हुए जोड़ा, “दान्यूब वाला झगड़ा इसलिए नहीं था कि अमाल वहां सोता है, बल्कि बजाज भी उसके साथ सोना चाहता था।”
उनकी बात सुनकर पूरा घर ठहाकों से गूंज उठा। अभिषेक और अमाल खुद भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। प्रणीत के इस फनी एक्ट ने न केवल घर का माहौल खुशनुमा बना दिया बल्कि दर्शकों को भी खूब हंसी से लोटपोट कर दिया।







