
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
Bigg Boss 19 में बदल गया वीकेंड का समीकरण, सलमान खान की जगह अक्षय कुमार और अरशद वारसी बने नए होस्ट
बिग बॉस 19 इस बार शुरुआत से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कंटेस्टेंट्स के बीच नोकझोंक, टास्क का रोमांच और ड्रामा दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं। लेकिन इस हफ्ते शो से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है जिसने फैंस को चौंका दिया। दरअसल, वीकेंड का वार एपिसोड जो अब तक सलमान खान होस्ट करते आए हैं, उसमें इस बार बदलाव देखने को मिलेगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान इस समय अपनी फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग में व्यस्त हैं। शूटिंग का शेड्यूल लद्दाख में लंबा चल रहा है, जिसकी वजह से वे इस हफ्ते बिग बॉस 19 के मंच पर नजर नहीं आएंगे। सलमान की अनुपस्थिति शो के लिए एक बड़ा झटका मानी जा रही है, क्योंकि उनकी होस्टिंग ही वीकेंड का वार की सबसे बड़ी खासियत मानी जाती है।
हालांकि, मेकर्स ने इस खालीपन को भरने के लिए एक नया ट्विस्ट दिया है। सलमान खान की जगह इस हफ्ते दो सुपरस्टार्स शो को होस्ट करते नजर आएंगे— अक्षय कुमार और अरशद वारसी। दोनों अपनी फिल्म जॉली LLB 3 के प्रमोशन के सिलसिले में शो का हिस्सा बनेंगे और इसी दौरान कंटेस्टेंट्स की क्लास भी लगाएंगे। यह कॉम्बिनेशन दर्शकों के लिए रोमांचक साबित हो सकता है, क्योंकि अक्षय अपनी सख्त लेकिन मजाकिया शैली के लिए मशहूर हैं, जबकि अरशद अपनी हाजिरजवाबी से माहौल हल्का कर देते हैं।
कंटेस्टेंट्स के लिए भी यह अनुभव नया होगा। फरहाना भट्ट, कुनिका, तान्या मित्तल और अन्य प्रतिभागी जहां पहले ही ऑडियंस को एंटरटेन कर रहे हैं, वहीं इस बार वीकेंड का वार उन्हें अलग अंदाज में फटकार और मोटिवेशन देने वाला होगा।
कुल मिलाकर, सलमान खान की कमी जरूर खलेगी लेकिन अक्षय और अरशद की एंट्री शो को एक नया स्वाद देने वाली है। अब देखना दिलचस्प होगा कि दर्शक इस बदलाव को कितना पसंद करते हैं।