
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का पहला वीकेंड का वार दर्शकों के लिए बेहद खास रहा। इस दौरान शो के होस्ट सलमान खान ने घर की चर्चित सदस्य तान्या मित्तल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि तान्या ने पूरे घर को एंटरटेन किया है और अक्सर उनकी बातें ही चर्चा में रहती हैं। सलमान ने साफ शब्दों में यह भी कहा कि घर की चारदीवारी में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच तान्या की मौजूदगी सबसे ज्यादा असर डालती है।
दरअसल, तान्या को शो में कई बार उनके व्यवहार और मजाक के कारण ट्रोल होना पड़ा। कुछ सदस्यों ने उन्हें ‘नागिन’ और ‘चुड़ैल’ जैसे नामों से भी बुलाया। लेकिन सलमान ने तान्या का पक्ष रखते हुए उन्हें मजबूत और एंटरटेनिंग बताया। उन्होंने प्रतिभागी प्रणीत मोरे को भी समझाया कि तान्या पर बार-बार मजाक करना आसान है, इसलिए आप केवल उन्हीं पर जोक क्रैक करते हैं। बाकी सदस्यों के साथ आप ऐसा नहीं कर पाते। सलमान ने प्रणीत को तान्या को नॉमिनेट करने के लिए भी टोका और कहा कि यह वाकई शॉकिंग था।
सलमान का सपोर्ट और तारीफ सुनकर तान्या मित्तल इमोशनल हो गईं। एपिसोड के दौरान वे भावुक होकर कुनिका के सामने आंसू बहाती दिखीं। उन्होंने माना कि घर के अंदर उन्हें अक्सर गलत समझा जाता है, लेकिन सलमान के शब्दों ने उन्हें नई ताकत दी है। तान्या ने यहां तक कहा कि वे खुद को बिग बॉस 19 के फिनाले में देखती हैं।
सलमान और तान्या के बीच हल्की-फुल्की मस्ती भी देखने को मिली। सलमान ने तान्या की पॉजिटिव एनर्जी की सराहना की और कहा कि यही गुण उन्हें खास बनाता है। शो के इस एपिसोड के बाद सोशल मीडिया पर भी तान्या को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।
निस्संदेह, सलमान खान के सपोर्ट ने तान्या मित्तल को शो में मजबूती दी है और आने वाले हफ्तों में उनके गेम को नया मोड़ मिल सकता है।