
एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का घर इस समय कंटेस्टेंट्स के बीच विवाद और गलतफहमियों से गर्म है। हाल ही में चर्चा तब बढ़ी जब बसीर अली पर आरोप लगा कि उन्होंने अवेज दरबार के हेयर पैच को लेकर ताना मारा है। लेकिन बसीर अली ने साफ तौर पर कहा कि उन्होंने कभी भी अवेज का मज़ाक नहीं उड़ाया। उन्होंने कैमरे के सामने अल्लाह की कसम खाते हुए कहा कि उनका बयान केवल एक डायलॉग था, किसी को नीचा दिखाने का इरादा नहीं था।
बसीर ने समझाया कि "जितनी बंदियां पटा के छोड़ दी हैं" जैसी लाइन्स वह अक्सर मज़ाकिया अंदाज में बोलते हैं, और यह किसी की पर्सनल चीज़ को लेकर कटाक्ष नहीं होता। हालांकि, गौरोव खन्ना ने उन्हें बताया कि अवेज इस टिप्पणी से काफी आहत हुए हैं। इसके बाद बसीर ने न सिर्फ अवेज बल्कि नगमा से भी माफी मांगी।
वहीं, शो के बाहर भी हलचल मची है। खबर है कि शुभी जोशी, जिनका नाम पहले बसीर और अवेज दोनों के साथ जोड़ा जा चुका है, जल्द ही वाइल्ड कार्ड एंट्री कर सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो घर के अंदर की समीकरण और दिलचस्प हो जाएंगे।
इसके अलावा, गौहर खान भी घर में आईं और उन्होंने अवेज व अमाल मलिक को आड़े हाथों लिया। उन्होंने अमाल को ढोंगी करार दिया और कहा कि वह असल जिंदगी में किसी की परवाह नहीं करते।
फिलहाल बिग बॉस 19 की टीआरपी लगातार बढ़ रही है। अब दर्शकों को इंतजार है कि वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद माहौल कितना बदलता है और किसके रिश्तों में दरार या नई दोस्ती देखने को मिलती है।