एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
‘बिग बॉस 19’ का ताज़ा एपिसोड ड्रामा और गुस्से से भरपूर रहा। इस बार घर के अंदर अमाल मलिक और तान्या मित्तल के बीच जबरदस्त बहस देखने को मिली, जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। दरअसल, तान्या और नीলাম गिरी के बीच शुरू हुई कहासुनी ने माहौल को गरमा दिया। नीলাম ने तान्या पर दोहरी चाल चलने का आरोप लगाया, जिसके बाद अमाल मलिक ने बीच में आकर तान्या की पोल खोल दी। इससे तान्या भड़क उठीं और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई।
अमाल ने तान्या पर निशाना साधते हुए कहा, “तान्या को खुशी है कि अब ‘वीकेंड का वार’ में सब उसी की बात कर रहे हैं। वो सोचती है कि घर की पूरी कहानी उसी के इर्द-गिर्द घूम रही है, उसी की वजह से शो चल रहा है।” यह बात सुनकर तान्या आपा खो बैठीं और गुस्से में वहां से चली गईं। वहीं, गिरी भी तान्या से खासा नाराज़ दिखीं क्योंकि तान्या ने फरहाना भट्ट से बातचीत की, जिसे नीलम अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती हैं।
इस पूरे विवाद के बाद घर का माहौल और तनावपूर्ण हो गया है। कई घरवालों ने तान्या के रवैये पर सवाल उठाए हैं, जबकि कुछ ने अमाल के तीखे शब्दों को भी गलत बताया।
इसी बीच, नेहल चुडासमा और फरहाना भट्ट की दोस्ती में भी दरार पड़ गई है। दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसमें एक-दूसरे पर भरोसा न करने के आरोप लगे। जो कभी एक-दूसरे के सबसे करीबी थे, अब आमने-सामने हैं।
कुल मिलाकर, ‘बिग बॉस 19’ का यह एपिसोड रिश्तों की टूटन, गुस्से और नई साजिशों से भरा रहा। आने वाले एपिसोड्स में यह देखना दिलचस्प होगा कि अमाल और तान्या की जंग कहां तक पहुंचती है और घर में किसकी चाल किस पर भारी पड़ती है।







