Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

Bigg Boss 19: तान्या बोलीं – “मेरा एक्स भेज दो!”

एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l

‘बिग बॉस 19’ का ताज़ा एपिसोड हंसी-मज़ाक, तंज़ और हल्के तनाव से भरा रहा। शो की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल ने एक मज़ेदार और चुटीला कमेंट कर सबका ध्यान खींच लिया। दरअसल, जब तान्या ने देखा कि नेहल चुडासमा बसीर अली की गोद में आराम से लेटी हैं, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा – “मैं घर में बहुत सिंगल फील कर रही हूं, बिग बॉस प्लीज़ मेरा एक्स भेज दो।” उनके इस बयान से घर में ठहाके गूंज उठे। बसीर ने भी मजाक में जवाब दिया – “अभी तो इनको ही चलेगा।”

बाद में मल्टी चहर ने तान्या से उनकी आउटफिट चॉइस पर मज़ाक करते हुए पूछा – “तुम साड़ियां रिपीट नहीं करतीं या नाइटसूट?” इस पर तान्या ने मुस्कुराकर कहा, “अगर किसी कपड़े से यादें जुड़ी हैं, तो मैं दोहराती हूं, वरना नहीं।” उन्होंने आगे कहा कि उन्हें नए कपड़े पहनना पसंद है क्योंकि इससे उन्हें खुशी मिलती है। “मैं पार्टी नहीं करती, न ही कोई और शौक है। मैं दिन-रात मेहनत करती हूं और जो चीज़ मुझे खुश करती है, वही करती हूं,” तान्या ने आत्मविश्वास से कहा।

मल्टी ने तान्या से पूछा कि क्या वह आध्यात्मिक या धार्मिक हैं, तो तान्या ने जवाब दिया – “यह इस पर निर्भर करता है कि आप मुझे कैसे देखते हैं।”

यह बातचीत उस घटना के बाद हुई जब मल्टी चहर ने तान्या के पुराने बिज़नेस को लेकर चौंकाने वाले दावे किए थे। मल्टी ने कहा था कि “तान्या के कई बिज़नेस बंद हो चुके हैं” और यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने कभी “एडल्ट टॉयज़” का बिज़नेस किया था। इस खुलासे से घर में हलचल मच गई थी।

हास्य, आत्मविश्वास और विवाद—तीनों का मिश्रण बनी तान्या मित्तल इन दिनों ‘बिग बॉस 19’ की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट बन गई हैं।