एंटरटेनमेंट डेस्क, श्रेयांश पराशर l
बिग बॉस 19 का लेटेस्ट प्रोमो रिलीज होते ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है। इस बार के वीकएंड वार में अतिथि के तौर पर मशहूर गायक शान घर में पहुंचेंगे और प्रतियोगियों को टास्क देते नजर आएंगे। बिग बॉस का हर वीकेंड एपिसोड रोमांच और ड्रामा से भरपूर होता है और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा।
प्रोमो में देखा गया कि शो के होस्ट सलमान खान ने शान का शानदार स्वागत किया। सलमान ने कहा, “प्यार करने वाले प्यार करते हैं, आ रहे हैं शान।” यह सुनकर घरवाले बेहद खुश हो गए और तालियों के साथ शान का अभिवादन किया। इसके बाद शान ने प्रतियोगियों को टास्क देना शुरू किया। उन्होंने कहा, “एक टास्क हमें मिला है। नेहल, तुम जो कहो तो पूरा दिन तुम्हारे साथ।” यह लाइन सभी प्रतियोगियों को एक-दूसरे को डेडिकेट करने के लिए दी गई थी। नेहल हंसते हुए जवाब देती हैं, “फिलहाल तो बसीर।” इसके बाद प्रणीत ने शहबाज को डेडिकेट किया।
शान ने सभी प्रतियोगियों के लिए एक गिफ्ट भी लेकर आए। सलमान ने सभी नॉमिनेशन में शामिल प्रतियोगियों को बुलाया और दर्शकों के लिए यह जानना बाकी है कि इस वीकएंड का वार में कौन घर से बाहर होगा।
इस बार का ‘बिग बॉस 19’ घर “घरवालों की सरकार” थीम पर आधारित है, जिसमें प्रतियोगी अलग-अलग ग्रुप्स में बंटे हुए हैं। बीते हफ्ते ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ फेम जीशान कादरी शो से बाहर हो चुके हैं। अब भी गौरव खन्ना, कुनिका सदानंद, आशनूर कौर, तान्या मित्तल, नेहाल चुदासमा, मालती चाहर, मृदुल और शहबाज बदेशा ट्रॉफी की दौड़ में बने हुए हैं।
इस एपिसोड में शान की एंट्री, प्रतियोगियों के लिए टास्क और रोमांचक नॉमिनेशन सब कुछ दर्शकों के लिए वीकएंड का वार और भी दिलचस्प बनाएगा। यह एपिसोड बिग बॉस 19 के फैंस के लिए उत्साह और मनोरंजन का डबल धमाका साबित होने वाला है।







