Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

BJP की सीटों पर सवाल पूछते ही, मेडिकल स्टोर संचालक ने डेंटिस्ट को पीटा

नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।

लखनऊ के मल्हौर इलाके में बिहार चुनाव पर चर्चा करते समय एक डेंटिस्ट पर हमला कर दिया गया। मेडिकल स्टोर संचालक चंद्र प्रकाश यादव ने डेंटिस्ट से गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोप है कि उसने पथराव किया और दांत से काटा भी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। डॉक्टर ने क्लीनिक बंद कराने और जान से मारने की धमकी मिलने की भी शिकायत की है।

मल्हौर में बिहार चुनाव की बात करने पर डेंटिस्ट को मेडिकल स्टोर संचालक चंद्र प्रकाश यादव ने गालियां देते हुए लात-घूंसे मारे। पथराव करते हुए दांत से काट लिया।

इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि पीड़ित डेंटिस्ट की तहरीर पर चंद्र प्रकाश यादव समेत दो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। दबिश देकर तलाश की जा रही है।

चिनहट के निजामपुर निवासी डा. श्रवण कुमार तिवारी मल्हौर में दांत का क्लीनिक चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार रात वह क्लीनिक बंद कर लौट रहे थे। क्लीनिक के पास उनके एक परिचित मिल गए और बातचीत होने लगी। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा की सीटों के बारे में पूछा गया।

यह सुनते ही पास में मौजूद मेडिकल स्टोर संचालक चंद्र प्रकाश यादव वहां आ गया। आरोप है कि चंद्र प्रकाश ने अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। दुकान से डंडा निकालकर हमला कर दिया। शोर होने पर उसका साथी जसवंत यादव भी पहुंच गया और दोनों ने मिलकर हमला किया। पीटते हुए पथराव किया।

दांत से हाथ में काट लिया। हमले में डॉक्टर श्रवण घायल हो गए। आसपास के लोगों के जुटने पर चंद्र प्रकाश और जसवंत भाग निकले। पीड़ित डा. श्रवण के अनुसार हमले में उनकी घड़ी और सोने की चेन टूटकर गिर गई और गायब हो गई।

साथ ही चंद्र प्रकाश ने क्लीनिक बंद कर दुकान छोड़ने की धमकी दी। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। डॉक्टर के मुताबिक चंद्र प्रकाश ने उनसे 50 हजार रुपये उधार भी ले रखे हैं, जिसे लौटाने से भी उसने इनकार कर दिया।