
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
बीपीएससी ने 71वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (PT) की तारीख घोषित कर दी है। परीक्षा 13 सितंबर 2025, शनिवार को पूरे बिहार में आयोजित होगी। परीक्षा का समय दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक तय किया गया है।
पटना मुख्यालय से जारी नोटिस में अभ्यर्थियों से समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचने और सभी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध कराएगा, जिसमें केंद्र और जिले से जुड़ी पूरी जानकारी दी जाएगी।
आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा की तिथि को लेकर किसी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 13 सितंबर 2025 को ही होगी। इस बार परीक्षा 1298 पदों के लिए आयोजित की जा रही है। 2 जून से 30 जून तक कुल 4,70,510 उम्मीदवारों ने आवेदन किया। केवल 30 जून को ही 83,133 आवेदन प्राप्त हुए, जो परीक्षा की लोकप्रियता को दर्शाता है।
इन पदों में 100 वरीय उप समाहर्ता, 14 पुलिस उपाधीक्षक, 79 वित्त प्रशासनिक पदाधिकारी, 459 प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी और 502 प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी शामिल हैं।