
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
BRABU PAT पेपर लीक के विरोध में छात्रों का आंदोलन, कुलपति का पुतला फूंका
मुजफ्फरपुर स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय (BRABU) में छात्र संगठनों का प्रदर्शन चौथे दिन भी जारी रहा। गुस्साए छात्रों ने शुक्रवार को यूनिवर्सिटी परिसर में कुलपति का पुतला जलाया और विरोधी नारे लगाए। छात्रों ने स्पष्ट कर दिया कि उनकी सभी मांगें मान लिए जाने तक आंदोलन चलता रहेगा।
विद्यार्थियों का आरोप है कि पोस्ट ग्रेजुएशन एडमिशन टेस्ट (PAT-2023-24) में पेपर लीक हुआ था। हालांकि विश्वविद्यालय की तरफ से सिर्फ कुछ छात्रों के खिलाफ एक्शन लेकर दिखावा किया गया, मगर इस गड़बड़ी के मुख्य दोषी अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है।
छात्र राजद के नेता चंदन यादव ने बताया कि पेपर लीक की जांच पारदर्शी नहीं थी। प्रशासन ने विद्यार्थियों को निशाना बनाया, लेकिन जिन अफसरों की संदिग्ध भूमिका थी, उनके विरुद्ध अभी तक कुछ नहीं किया गया। जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई होने तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
संयुक्त छात्र संगठनों की अन्य मांगों में शामिल है:
• अनुसूचित जाति, जनजाति और महिला उम्मीदवारों से नियम विरुद्ध फीस वसूली रोकी जाए
• रेगुलर कोर्सेज को सेल्फ फाइनेंस से हटाकर नियमित किया जाए
• अधिकारियों की नियुक्ति में सामाजिक न्याय सुनिश्चित हो
• कुलपति द्वारा ब्लैकलिस्ट एजेंसी को दिए गए 5.34 करोड़ के कथित गैरकानूनी भुगतान की राजभवन स्तर पर जांच हो
छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय और सरकार इन मुद्दों को गंभीरता से नहीं लेती, तो आंदोलन को चरणबद्ध तरीके से और व्यापक बनाया जाएगा। आने वाले दिनों में सड़कों पर भी प्रदर्शन का ऐलान किया गया है। पुतला दहन और नारेबाजी के बाद परिसर का माहौल तनावपूर्ण हो गया और बड़ी संख्या में छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरुद्ध तीव्र विरोध जताया।