
नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
BSNL की 4G सेवाएं अब आधिकारिक रूप से पूरे भारत में शुरू हो गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा से एक ही साथ 98 हजार मोबाइल साइट्स को 4G नेटवर्क से जोड़ते हुए इसका शुभारंभ किया। इसके बाद अब BSNL यूजर्स भी तेज रफ्तार 4G स्पीड का अनुभव कर सकेंगे।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी का यह नेटवर्क अब देश के हर राज्य में उपलब्ध है। अब तक BSNL की 4G सर्विस अलग-अलग सर्किलों में मिल रही थी, लेकिन एक साथ इतने बड़े पैमाने पर रोलआउट होना पहली बार हुआ है। इस लॉन्च के साथ ही सभी टेलीकॉम कंपनियां 4G नेटवर्क से लैस हो गई हैं।
98 हजार साइट्स लाइव
झारसुगुड़ा से प्रधानमंत्री मोदी ने कई अन्य परियोजनाओं की भी घोषणा की। वहीं, BSNL इस साल के अंत तक दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में 5G सेवा शुरू करने की तैयारी में है। कल BSNL के 25 साल पूरे हुए, जिस मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया कि अब तक 98 हजार 4G/5G टावर लगाए जा चुके हैं और जल्द ही 97,500 नए टावर और स्थापित किए जाएंगे।
स्वदेशी तकनीक से बना नेटवर्क
BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह भारत में बनी तकनीक पर आधारित है। हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों देश में ही विकसित किए गए हैं। इस उपलब्धि के साथ भारत उन चुनिंदा 5 देशों—स्वीडन, डेनमार्क, चीन और दक्षिण कोरिया—में शामिल हो गया है, जो टेलीकॉम नेटवर्क के लिए खुद हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बनाते हैं। इस प्रोजेक्ट पर करीब 37,000 करोड़ रुपये खर्च हुए।
9 करोड़ यूजर्स को फायदा
BSNL की 4G सेवा से सीधे 9 करोड़ यूजर्स को लाभ मिलेगा। खराब नेटवर्क के कारण लोग निजी कंपनियों की ओर रुख कर रहे थे, लेकिन अब बेहतर कनेक्टिविटी और 30-40% सस्ते रिचार्ज प्लान के चलते यूजर्स BSNL में नंबर पोर्ट करा सकते हैं।
भविष्य की तैयारी: 6G का रोडमैप तैयार
BSNL 4G के साथ पीएम मोदी ने 6G नेटवर्क की तैयारियों का भी जिक्र किया। सरकार का कहना है कि 2030 तक भारत में 6G सेवाएं लॉन्च हो सकती हैं। भारत उन देशों में शामिल होगा जो शुरुआती स्तर पर 6G तकनीक अपनाएंगे। याद दिला दें, 2022 में नवरात्रि पर देश में 5G सेवाएं लॉन्च हुई थीं और सबसे तेजी से रोलआउट करने में भारत ने रिकॉर्ड बनाया था।
BSNL के 4G रोलआउट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और तेजस नेटवर्क की अहम भूमिका रही है। TCS ने नेटवर्क इंटीग्रेशन का जिम्मा संभाला, जबकि रेडियो एक्सेस नेटवर्क तेजस नेटवर्क ने तैयार किया।