नेशनल डेस्क - आर्या कुमारी
ChatGPT GO की शुरुआत आज से हो चुकी है, जिसका ऐलान OpenAI ने पहले ही किया था. यह सर्विस अब सभी भारतीय यूजर्स के लिए उपलब्ध है और इसके लिए बस लॉगइन करना होगा. लॉगइन के बाद यूजर्स को महंगे वर्जन का एक्सेस मिल जाएगा.
OpenAI ने अपने पेड सब्सक्रिप्शन ChatGPT GO को एक साल के लिए फ्री कर दिया है. सभी भारतीय यूजर्स इसका फायदा उठा सकेंगे. कंपनी ने अगस्त में इस प्लान को भारत में लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 399 रुपये प्रति माह है. यानी यूजर्स को कुल ₹4788 की बचत होगी.
जैसे ही भारतीय यूजर्स ChatGPT में लॉगइन करेंगे, स्क्रीन पर “Try Go, Free” का मैसेज दिखाई देगा. नीचे “Maybe Later” और “Try Now” के दो विकल्प मिलेंगे. “Try Now” पर क्लिक करते ही यूजर्स को इस सर्विस का 12 महीने तक मुफ्त एक्सेस मिलेगा. कंपनी के मुताबिक, यूजर्स को अब फास्टर रिस्पॉन्स, बड़ी फाइलें अपलोड करने और ज्यादा इमेज जनरेट करने की सुविधा मिलेगी. ये सभी फीचर्स आने वाले 12 महीनों तक फ्री उपलब्ध रहेंगे.
ChatGPT GO के तहत यूजर्स को फ्री वर्जन से ज्यादा लिमिट मिलती है. अब वे ज्यादा इमेज बना सकते हैं, बड़ी फाइलें और इमेज अपलोड कर सकते हैं और ज्यादा सवाल पूछ सकते हैं. इससे स्टूडेंट्स को कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लम्स सॉल्व करने में मदद मिलेगी.
एडवांस्ड मॉडल का एक्सेस
ChatGPT GO में यूजर्स को एडवांस्ड GPT-5 मॉडल का एक्सेस मिलेगा, जो फ्री वर्जन की तुलना में बेहतर राइटिंग, ट्रांसलेशन और कंटेंट क्रिएशन में मदद करेगा. कंटेंट राइटर्स और प्रोफेशनल्स के लिए यह काफी उपयोगी रहेगा.
10 गुना ज्यादा मैसेज की सुविधा
फ्री प्लान की तुलना में अब यूजर्स 10 गुना ज्यादा मैसेज भेज सकेंगे. ब्लॉगिंग, रिसर्च या डिजाइनिंग जैसे काम करने वालों के लिए यह अपग्रेड बेहद उपयोगी होगा.
फाइल अपलोड और डेटा एनालिसिस फीचर
ChatGPT GO प्लान में यूजर्स अपनी फाइलें अपलोड कर सकेंगे और एडवांस्ड डेटा एनालिसिस कर पाएंगे. इससे जटिल समस्याओं को आसानी से हल किया जा सकेगा.
ChatGPT के सब्सक्रिप्शन प्लान्स
फिलहाल ChatGPT के चार मुख्य सब्सक्रिप्शन हैं — फ्री, GO, प्लस और प्रो. GO प्लान की कीमत ₹399 प्रति माह, प्लस की ₹1,999 और प्रो की ₹19,900 प्रति माह है.







