स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार में सीएम नीतीश कुमार के करीबी माने जाने वाले गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल को इस बार जेडीयू से टिकट नहीं मिला। पार्टी ने उनकी जगह बुलू मंडल पर भरोसा जताया, जिसके बाद नाराज गोपाल मंडल ने निर्दलीय मैदान में उतरने का ऐलान कर दिया है।
टिकट कटने के बाद उन्होंने आईएएनएस से बातचीत में अपनी नाराजगी जताते हुए जेडीयू नेतृत्व पर गंभीर आरोप लगाए।
‘बड़का नेता सब नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया है’ — गोपाल मंडल
गोपाल मंडल ने कहा, “मुझे नहीं पता मेरा टिकट कैसे कट गया। नीतीश कुमार मुझे जेडीयू में लाए थे और उन्होंने ही मेरा समर्थन किया था। लेकिन अब नीतीश कुमार को पार्टी के बड़का नेता सब हाईजैक कर लिया है। उनके आसपास अब सिर्फ सवर्ण जाति के लोग हैं, अतिपिछड़ा वर्ग के नहीं।”
‘कोई गोली मारेगा तो उसको चुम्मा थोड़े लेंगे’ — गोपाल मंडल
अपनी बेबाकी भरे अंदाज़ में उन्होंने कहा, “मैं थोड़ा बड़बोला हूं, जो बात है, उसे सीधे बोल देता हूं।” सुरक्षा को लेकर बोले, “मैं हमेशा पिस्तौल या राइफल रखता हूं। अगर कोई मुझे गोली मार दे, तो क्या मैं चुप रहूंगा या चुम्मा लूंगा?”
निर्दलीय मैदान में उतरेंगे गोपाल मंडल
उन्होंने दावा किया कि वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं। बोले, “टिकट मेरे जेब में था, लेकिन कैसे कट गया, ये बात तो नीतीश कुमार ही बता सकते हैं। मुझसे कोई मुकाबला नहीं, जीत हमारी ही होगी।”
गोपाल मंडल ने बताया कि आरजेडी की ओर से भी उन्हें ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। बोले, “मेरी आस्था अब भी नीतीश कुमार में है, लेकिन पार्टी में कुछ गलत हो रहा है।” उन्होंने कहा कि शुभ मुहूर्त देखकर नामांकन करेंगे।







