स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी ।
बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकदम सक्रिय नजर आए. उन्होंने पार्टी के वार रूम का जायजा लिया और मंत्रियों से मिलकर चुनाव संबंधी रणनीतियों पर चर्चा की. इसी दौरान उन्होंने मतदान की मौजूदा स्थिति की जानकारी भी हासिल की |
Bihar Vidhansabha Chunav 2025 के दूसरे चरण में फिलहाल वोटिंग जारी है. राज्य के 20 जिलों की 122 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. यह चरण काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसी को देखते हुए मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) जदयू कार्यालय पहुंचे. इससे पहले उनका काफिला केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और राज्य के मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास पहुंचा, जहां दोनों से मुलाकात हुई. इसके बाद सीएम दोनों मंत्रियों के साथ जदयू ऑफिस के वार रूम पहुंचे. यहां प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद रहे.
सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने मतदान की स्थिति पर अपडेट लिया और आगे की चुनावी तैयारियों को लेकर विस्तृत बातचीत की. गठबंधन से जुड़े कई पहलुओं पर भी चर्चा हुई.
इस चुनाव में नीतीश कुमार काफी एक्टिव दिख रहे हैं. लगातार सभाएं, रोड शो और एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क उनकी व्यस्तताओं में शामिल हैं.
हार की घबराहट में हैं तेजस्वी
इधर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि ‘हार की आशंका से तेजस्वी यादव बुरी तरह विचलित हैं। पहले चरण में जनता ने जिस जबरदस्त तरीके से एनडीए को समर्थन दिया है, उसने तेजस्वी को बेचैन कर दिया है।’ उन्होंने कहा कि भ्रम फैलाने के लिए तेजस्वी लगातार आधारहीन बयान दे रहे हैं और इस चुनाव में झूठ बोलने की तमाम सीमाएं तोड़ चुके हैं.
जदयू प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक, ‘तेजस्वी यादव राजनीतिक हताशा में इस कदर डूब गए हैं कि एक ही झूठ को बार-बार दोहराकर उसे सच बनाने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि अब जनता पूरी तरह जागरूक है. वह झूठ और अफवाह की राजनीति को पहचान चुकी है. जनता का झुकाव विकास और सुशासन की तरफ है, न कि आरोपों और दुष्प्रचार की ओर.







