नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
मुजफ्फरनगर के कुल्हाड़ी गांव के कुर्बान उर्फ अल्तमस को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एडिटेड फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने सऊदी अरब में रहते हुए यह फोटो पोस्ट की थी। भारत लौटने पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए उसे जेल भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक, युवक सऊदी में नौकरी करता था। वहीं से उसने CM योगी की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दी थी। शिकायत पर जांच शुरू हुई तो पता चला कि वह विदेश में है। जैसे ही रविवार को वह भारत लौटा, पुलिस ने उसे धर दबोचा। 28 सितंबर को चरथावल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम कुल्हाड़ी निवासी कुर्बान उर्फ अल्तमस ने मुख्यमंत्री की फोटो एडिट कर वायरल की है। इस पर धारा 353(2) बीएनएस व 66 आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की गई।
भारत लौटते ही गिरफ्त में आए कुर्बान ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए माफी मांगी।
सीओ सदर रवि शंकर मिश्रा ने बताया, “CM सर की फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक रूप से पोस्ट की गई थी। सूचना का संज्ञान लेते हुए अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।”
उन्होंने कहा, “कठोर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। कोई भी व्यक्ति जो कानून विरोधी कार्य करेगा या सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करेगा, उस पर कार्रवाई होगी। समाज के सौहार्द को बिगाड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”







