नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान के कुख्यात डॉन शहजाद भट्टी द्वारा कथित अंतरराष्ट्रीय धमकी मिलने के बाद राज्य पुलिस सतर्क हो गई है। बिहार डीजीपी विनय कुमार ने बताया कि मामले की संपूर्ण जांच का जिम्मा पटना रेंज के आईजी को सौंपा गया है। उन्होंने कहा कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी जांच गहराई से की जा रही है।
सीएम नीतीश कुमार से जुड़ा हिजाब विवाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंच गया है। पाकिस्तान स्थित शहजाद भट्टी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नीतीश कुमार से उस महिला डॉक्टर से माफी मांगने की बात कही गई है। भट्टी ने वीडियो के जरिए चेतावनी दी है कि यदि माफी नहीं मांगी गई, तो परिणामों की जिम्मेदारी नीतीश कुमार पर होगी।
यह पूरा विवाद पटना में आयोजित आयुष चिकित्सकों के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के बाद शुरू हुआ था। वायरल वीडियो में दावा किया गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक मुस्लिम महिला डॉक्टर के हिजाब को हटाने या छूने की कोशिश की, जिसके बाद राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली।
बिहार पुलिस ने पुष्टि की है कि वीडियो, मैसेज और सोशल मीडिया पोस्ट की सत्यता की जांच की जा रही है। साथ ही वीडियो के स्रोत, उद्देश्य और इसके पीछे की मंशा की भी विस्तृत पड़ताल की जा रही है। प्रशासन ने साफ कहा है कि धमकी से जुड़े हर पहलू पर सावधानी से कार्रवाई होगी और सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं।







