नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी।
दिल्ली के लाल किला इलाके में हुए धमाके पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि विस्फोट एक ह्यूंडई i20 कार में हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच के प्रमुख से बातचीत की।
अमित शाह एलएनजेपी अस्पताल भी पहुँचे, जहाँ उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके अलावा वे घटनास्थल का निरीक्षण करने भी जा रहे हैं, ताकि स्थिति का प्रत्यक्ष तौर पर आकलन किया जा सके।
गृहमंत्री ने बताया कि आज शाम लगभग 7 बजे सुभाष मार्ग के ट्रैफिक सिग्नल पर कार में धमाका हुआ। विस्फोट में कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं और कुछ पैदल लोग घायल हुए हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार कुछ लोगों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है।
अमित शाह ने कहा कि सूचना मिलते ही 10 मिनट के भीतर दिल्ली क्राइम ब्रांच और स्पेशल ब्रांच की टीमें मौके पर पहुँच गईं। फिलहाल NSG, NIA और FSL की टीमें जांच में जुटी हुई हैं और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है।
उन्होंने यह भी बताया कि आसपास लगे सभी CCTV फुटेज की जांच के निर्देश दे दिए गए हैं। पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच प्रमुख भी मौके पर मौजूद हैं। अमित शाह ने भरोसा दिलाया कि पूरी गंभीरता से जांच आगे बढ़ रही है और जल्द ही घटना की सच्चाई सामने लाई जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना की विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पीएम ने कहा कि केंद्र स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।
कई राज्यों में हाई अलर्ट
धमाके के बाद दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
धार्मिक स्थलों, मेट्रो स्टेशनों, भीड़भाड़ वाले बाज़ारों और सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
जांच एजेंसियाँ सक्रिय
दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, एंटी-टेरर स्क्वॉड और फोरेंसिक टीमें मौके पर मौजूद हैं।
ध्यान देने योग्य है कि धमाके से कुछ घंटे पहले ही हरियाणा के फरीदाबाद में 3,000 किलो विस्फोटक सामग्री, जिसमें 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट शामिल था, बरामद हुआ था। दोनों घटनाओं के बीच संबंध की जांच जारी है।
ब्लास्ट में स्टिकी बॉम्ब से हमले की आशंका
आतंकी हमले में स्टिकी बम के इस्तेमाल की आशंका जताई जा रही है. चलती हुई गाड़ी में धमाके की आशंका जताई है. सवाल यह है कि क्या होता है स्टिकी बम?
जानकारी के मुताबिक, स्टिकी बम वैसे तो साइज में बहुत छोटा होता है लेकिन इससे होने वाला विस्फोट काफी घातक होता है. यह बम बहुत सस्ता होता है. यह ऐसा बम होता है जो गाड़ियों या किसी चीज की ओर फेंके जाने पर उससे चिपक जाता है. रिमोट के जरिए या टाइमर सेट करके इसमें विस्फोट कर दिया जाता है. इस बम को ‘मैग्नेटिक बम’ के नाम से भी जाना जाता है. सामान्य तौर पर स्टिकी बम में 50-10 मिनट का टाइमर होता है. स्टिकी बम महज दो हजार रुपये में बनाया जा सकता है. इस्तेमाल बहुत आसान है इसलिए आतंकी इसका खूब इस्तेमाल करते रहे हैं







