
राष्ट्रीय डेस्क, आर्या कुमारी |
दिल्ली के द्वारका और नजफगढ़ इलाके के कई स्कूलों को बम की धमकी वाला ई-मेल भेजा गया है। इनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय का नाम शामिल है। पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान चला रहा है। सभी छात्रों और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
एक बार फिर दिल्ली के कई स्कूलों को धमकी भरा मेल मिला है। जिन स्कूलों को ई-मेल भेजा गया है, उनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय शामिल हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और बम निरोधक टीम ने मोर्चा संभाल लिया। एहतियात के तहत सभी बच्चों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। इस समय स्कूल परिसरों में सर्च ऑपरेशन चल रहा है। इन दिनों परीक्षाओं के चलते कैंपस में छात्रों की मौजूदगी ज्यादा थी। दिल्ली फायर विभाग को पहली कॉल सुबह करीब साढ़े 6 बजे नजफगढ़ के एक स्कूल से मिली। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कई महीनों से मिल रही धमकियां
पिछले कुछ महीनों से दिल्ली के स्कूल लगातार ई-मेल के जरिए बम की धमकियों का सामना कर रहे हैं। हर बार दहशत का माहौल बन जाता है, स्कूल खाली कराए जाते हैं और बम निरोधक टीम जांच करती है, लेकिन अब तक कुछ बरामद नहीं हुआ। धमकी देने वालों का सुराग फिलहाल नहीं मिला है।
अगस्त में 32 स्कूलों को मिली थी धमकी
अगस्त में भी दिल्ली के 32 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल के जरिए बम धमाके की धमकी मिली थी। इनमें ज्यादातर स्कूल द्वारका क्षेत्र के थे—दिल्ली पब्लिक स्कूल, बीजीएस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, श्री वेंकटेश्वर स्कूल और ग्लोबल स्कूल। उस समय डीपीएस द्वारका ने सावधानी बरतते हुए एक दिन के लिए स्कूल बंद कर दिया था और छात्रों को घर भेज दिया था।