
नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार |
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में की गई कमी से इस वर्ष त्योहारों के दौरान बाजारों में रौनक बढ़ेगी। नवरात्र के शुभ अवसर पर भावनगर पहुंचे प्रधानमंत्री ने समुद्र से समृद्धि का महोत्सव मनाते हुए कहा कि इस बार त्यौहारों के दौरान बाजारों में अधिक चहल-पहल देखने को मिलेगी।
उन्होंने भावनगर में एक भव्य रोड शो किया और 34,200 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने कहा, “भावनगर के भाइयों, मुझे माफ करना, मुझे हिन्दी में बोलना पड़ रहा है क्योंकि यह कार्यक्रम पूरे देश से जुड़े लोगों तक पहुंच रहा है।”
उन्होंने आगे कहा कि भावनगर में अभूतपूर्व जनसमूह उमड़ा है और यह आयोजन केवल भावनगर का नहीं बल्कि पूरे भारत का है। उन्होंने गुजरात और भावनगर के लोगों को बधाई दी और कहा कि समुद्र से समृद्धि की दिशा में भारत के प्रयासों का यह आयोजन प्रतीक है।
प्रधानमंत्री ने अपने जन्मदिन पर देश और विदेश से मिली शुभकामनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "अभी 17 सितंबर को आप सबने अपने नरेन्द्र को जो शुभकामनायें भेजी हैं, देश और दुनिया से जो शुभकामनायें मुझे मिली हैं, व्यक्तिगत तौर पर सबका धन्यवाद करना संभव नहीं है, लेकिन भारत के कोने-कोने से और विश्व भर से ये जो प्यार मिला है, ये जो आशीर्वाद मिले हैं, ये मेरी बहुत बड़ी संपत्ति है, ये मेरी बहुत बड़ी ताकत है और इसलिए सार्वजनिक रूप से में आज देश और दुनिया के सभी महानुभावों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ”
उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक देशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। गुजरात में भी इस दौरान रक्तदान शिविर, सफाई अभियान और स्वास्थ्य जांच शिविरों का बड़े पैमाने पर आयोजन किया गया है, जिनमें लाखों लोग शामिल हुए हैं।
श्री मोदी ने इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कृष्ण कुमार सिंह को याद करते हुए कहा कि उनकी प्रेरणा से ही भारत एकता और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत कर रहा है।
उन्होंने कहा कि 21वीं सदी का भारत समुद्र को बड़े अवसर के रूप में देख रहा है। इसी दिशा में पोर्ट-लेड डेवलपमेंट को बढ़ावा देने के लिए हजारों करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया है। साथ ही, मुंबई में अंतरराष्ट्रीय क्रूज टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है। भावनगर और गुजरात के विकास से जुड़ी कई अन्य परियोजनाएं भी इस अवसर पर शुरू की गई हैं।