स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार।
जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा-सेकुलर (HAM) ने प्रफुल्ल कुमार मांझी को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। यह पहली बार है जब जीतनराम के परिवार से इतर किसी व्यक्ति को पार्टी के विधायक दल की नेतृत्व जिम्मेदारी दी गई है। प्रफुल्ल मांझी जमुई जिले की सिकंदरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में उन्होंने राजद के उदय नारायण चौधरी को 23 हजार मतों के अंतर से पराजित कर लगातार दूसरी बार विधायक का पद हासिल किया है। विशेष बात यह है कि जीतनराम मांझी की पुत्रवधू दीपा और समधन ज्योति देवी भी इस चुनाव में HAM के प्रत्याशी के रूप में विजयी होकर विधानसभा में प्रवेश कर चुकी हैं।
रविवार को पटना में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पार्टी के सभी पांच नवनिर्वाचित विधायकों ने भागीदारी की। बैठक में प्रफुल्ल मांझी को विधायक दल का नेता चुना गया। उल्लेखनीय है कि वह हम के सर्वोच्च नेता जीतनराम मांझी के परिवार से संबंधित नहीं हैं। बताया जाए कि जीतनराम मांझी की पार्टी ने एनडीए गठबंधन के साथ 6 सीटों पर चुनावी मैदान में उतरी थी, जिनमें से 5 सीटों पर सफलता प्राप्त की।
गया जिले की इमामगंज सीट से जीतनराम की पुत्रवधू एवं संतोष सुमन की धर्मपत्नी दीपा मांझी विधायक निर्वाचित हुईं। । इसी तरह, बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र से जीतनराम की समधन ज्योति देवी ने विजय हासिल की। इसके अतिरिक्त अतरी से रोमित कुमार और औरंगाबाद जिले की कुटुंबा सीट से ललन रीम ने चुनाव जीता। लेकिन, टिकारी से हम के मौजूदा विधायक अनिल कुमार को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें राजद के अजय कुमार ने 2058 मतों के अंतर से पराजित कर दिया।
बिहार चुनाव में एनडीए की व्यापक विजय के उपरांत अब नवीन सरकार के गठन की कार्यवाही प्रारंभ हो चुकी है। मांझी की पार्टी से एक मंत्री की नियुक्ति निश्चित मानी जा रही है। वर्तमान नीतीश सरकार में मांझी के पुत्र संतोष सुमन कैबिनेट मंत्री के पद पर कार्यरत हैं। वह विधान परिषद के सदस्य हैं।







