IIT Kanpur पहुंचे CEC ज्ञानेश कुमार बोले – बिहार चुनाव बनेगा लोकतंत्र की वैश्विक मिसाल
स्टेट डेस्क - आर्या कुमारी
चुनाव भारत ही नहीं, पूरे विश्व के लिए लोकतंत्र का उत्कृष्ट उदाहरण होगा। उन्होंने बिहार में चुनावी तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया और स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान कराने की प्रतिबद्धता दोहराई। चुनाव आयोग ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) पहुंचे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि सात करोड़ से अधिक मतदाताओं की सूची का शुद्धिकरण पूरा कर लिया गया है, ताकि कोई फर्जी नाम शामिल न हो और कोई पात्र मतदाता छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि प्रयास है कि इस बार का बिहार चुनाव देश ही नहीं, दुनिया के लिए भी लोकतंत्र की एक मिसाल बने। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार रविवार को शहर में आयोजित दो कार्यक्रमों में परिवार सहित शामिल हुए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने बताया कि बिहार में पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को, दूसरे चरण का 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।
उन्होंने अपील की कि बिहार के सभी मतदाता लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। कहा, “चुनाव आयोग के लिए न कोई पक्ष है, न विपक्ष, सब समकक्ष हैं।” हिंसा की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आयोग यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है कि मतदाता शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से मतदान कर सकें। वे बेनाझाबर स्थित टीएसएच में आयोजित माथुर वैश्य समाज के कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल हुए, जहां समाज के पदाधिकारियों ने उनका और उनके परिवार का सम्मान किया।
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि वह आईआईटी कानपुर के पूर्व विद्यार्थी होने के नाते संस्थान के कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। उन्होंने कहा, “कानपुर शहर मेरे जीवन के सबसे ऊर्जावान चार वर्षों की यादों से जुड़ा है। यहां आना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।”
बिहार विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह पारदर्शी और शांतिपूर्ण होंगे। उन्होंने बताया कि बिहार में 243 रिटर्निंग ऑफिसर, जिला कलेक्टर, पुलिस और वित्तीय पर्यवेक्षकों की टीमें पूरी तरह तैयार हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि यह चुनाव न केवल पारदर्शिता और सक्षमता के प्रतीक बनेंगे, बल्कि विश्व के लिए भी एक नजीर पेश करेंगे।







