नेशनल डेस्क - आर्या कुमारी
जेएनयू छात्र संघ चुनाव में लेफ्ट और एबीवीपी उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला जारी है। अध्यक्ष पद पर लेफ्ट उम्मीदवार लगातार बढ़त बनाए हुए हैं, जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् इस बार सभी चारों पदों पर चुनौती दे रही है।
वोटों की गिनती फिलहाल जारी है, और पहले राउंड के नतीजों में लेफ्ट सभी प्रमुख पदों पर आगे चल रहा है। मंगलवार को छात्रों ने कैंपस में नए सेंट्रल पैनल और विभिन्न स्कूलों के लिए काउंसलर्स चुनने के लिए मतदान किया था। इस साल कुल 9,043 छात्र मतदान के लिए पात्र थे। मंगलवार शाम तक 67% वोटिंग दर्ज की गई, जो पिछले चुनाव के 70% से कम है और 2023-24 में रिकॉर्ड 73% वोटिंग से भी नीचे है। इस बार प्रेसिडेंट पद पर सात, वाइस-प्रेसिडेंट पर तीन, जबकि जनरल सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी पदों पर पांच-पांच उम्मीदवार मैदान में हैं।
प्रेसिंडट पोस्ट की रेस में कौन आगे
अध्यक्ष
अदिति मिश्रा (लेफ्ट) – 2015
विकास पटेल (एबीवीपी) – 1537
शिंदे विजयलक्ष्मी (पीएसए) – 1310
उपाध्यक्ष
के. गोपिका (लेफ्ट) – 3220
तान्या कुमारी (एबीवीपी) – 1835
महासचिव
राजेश्वर कांत दूबे (एबीवीपी) – 1980
सुनील यादव (लेफ्ट) – 2125
संयुक्त सचिव
दानिश अली (लेफ्ट) – 2184
अनुज दमारा (एबीवीपी) – 1883
अंतिम नतीजों को लेकर उत्सुकता बढ़ी
पहले राउंड के रुझानों ने जहां लेफ्ट को बढ़त दिलाई है, वहीं एबीवीपी अभी भी मुकाबले में बनी हुई है। कैंपस में चुनावी माहौल बेहद उत्साहित है और छात्र अंतिम नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। चुनाव पैनल के अनुसार, अगले कुछ घंटों में फाइनल रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे, जिसके बाद यह साफ हो जाएगा कि जेएनयू छात्र राजनीति में इस बार किस पैनल का दबदबा रहेगा।







