
फैशन/लाइफस्टाइल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
हॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री की सबसे चर्चित हस्तियों में से एक केंडल जेनर ने अपने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है। लगभग डेढ़ दशक तक रैंप और ग्लैमर की दुनिया में सक्रिय रहने के बाद, अब वह मॉडलिंग को पीछे छोड़कर घर डिज़ाइनिंग (होम डिज़ाइन) में अपना भविष्य तलाशना चाहती हैं।
29 वर्षीय केंडल, जो दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सुपरमॉडल्स में गिनी जाती हैं, ने Vogue को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह सबकुछ छोड़कर सिर्फ होम डिज़ाइनिंग करना चाहती हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा, “मैं कसम खाकर कहती हूं, मैं सबकुछ बंद कर दूंगी और सिर्फ घर डिज़ाइन करूंगी।”
केंडल ने यह भी बताया कि भले ही लॉस एंजेलिस की उनकी लग्ज़री लाइफ उन्हें पसंद है, लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा खुशी सादगी भरी जिंदगी में मिलती है। वह बिना मेकअप, आरामदायक कपड़ों में सामान्य दिन बिताना चाहती हैं। इंटरव्यू के दौरान उनके साथ सुपरमॉडल Gigi Hadid भी मौजूद थीं।
केंडल ने आगे कहा कि उन्हें शोहरत की चकाचौंध से ज्यादा सामान्य इंसान की तरह जीना अच्छा लगता है। वह घुड़सवारी का आनंद लेती हैं और प्रतियोगिताओं में अलग नाम से हिस्सा भी लेती हैं, ताकि ग्लैमर इंडस्ट्री से अलग रहकर खुद को आज़ादी महसूस कर सकें।
गौरतलब है कि केंडल की जिंदगी बचपन से ही कैमरे के सामने रही है। महज 11 साल की उम्र से ही उनका परिवार रियलिटी शो Keeping Up with the Kardashians का हिस्सा रहा। हालांकि, जहां उनकी बहनें Kim और khole kardashian इस शो में लगातार सक्रिय रहीं, वहीं Kendall और उनकी बहन Kylie Jenner ने अक्सर ब्रेक लिया।
यह साफ है कि केंडल अब स्पॉटलाइट से हटकर अपनी जिंदगी को एक नए तरीके से जीना चाहती हैं। ग्लैमर की भीड़ से निकलकर उनका यह फैसला उनके करियर और निजी जीवन, दोनों में बड़ा बदलाव ला सकता है।