Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

MBBS छात्रा से गैंगरेप पर CM ममता बनर्जी का विवादित बयान

नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार। 

पश्चिम बंगाल एक बार फिर गलत कारणों से सुर्खियों में है। दुर्गापुर में 23 वर्षीय एमबीबीएस छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले ने सबको झकझोर दिया है। इस पर अब राज्य की मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ममता बनर्जी ने भी प्रतिक्रिया दी है।ममता बनर्जी ने घटना को लेकर कॉलेज प्रबंधन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि छात्रा रात 12:30 बजे बाहर कैसे गई?

मीडिया से बातचीत में ममता बनर्जी ने कहा, “पीड़िता एक निजी कॉलेज में पढ़ती थी। इस घटना की जिम्मेदारी किसकी है? वह रात को 12:30 बजे बाहर क्यों निकली?”

मुख्यमंत्री ने बताया कि पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा। ममता बनर्जी के अनुसार, राज्य सरकार ऐसे मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करती है। साथ ही, निजी कॉलेजों को अपने कैंपस के आसपास सुरक्षा व्यवस्था और सख्त करनी चाहिए।

यह घटना शुक्रवार देर रात की है, जब पुलिस के मुताबिक पीड़ित दोस्त के साथ डिनर के लिए निकली थी। कैंपस गेट पर 3 युवक खड़े थे। उन्होंने पीड़ित का मोबाइल छीना, फिर बाल पकड़कर कैंपस गेट के सामने जंगल की ओर ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है।