नेशनल डेस्क, आर्या कुमारी |
दिल्ली ब्लास्ट केस NIA को मिला, लखनऊ में डॉ शाहीन के भाई के घर छापेमारी.....
Delhi Bomb Blast: जैश की महिला विंग की हेड डॉ शाहीन सईद का घर लखनऊ के लालबाग क्षेत्र में है. शाहीन के बारे में बताया गया है कि वह अलफलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई थी. कश्मीर के डॉक्टर मुज़म्मिल से उसकी नजदीकी थी, जिसे फरीदाबाद में दो किराए के कमरों से 2900 किलो विस्फोटक बरामद होने के बाद गिरफ्तार किया गया था.
दिल्ली धमाके पर पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली विस्फोट के षड्यंत्रकारियों को किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा और जांच एजेंसियां पूरे मामले की गहराई तक पहुंचेंगी. भूटान में एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने यह बात कही. इस धमाके में 12 लोगों की मौत हुई है और अब इसकी जांच NIA संभाल रही है. एजेंसियों को इस हमले में फिदायीन कनेक्शन का संदेह है और इसके लिंक फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल से जुड़ते दिख रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने भी आतंकी साजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है. वहीं सोमवार को फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ शाहीन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. शाहीन जैश की भारत में महिला विंग की प्रमुख बताई जा रही है और उसे यहां भर्ती का काम सौंपा गया था. शाहीन के भाई डॉ परवेज के लखनऊ वाले घर में आज यूपी एटीएस ने छापा मारा. परवेज घर पर नहीं थे और मकान बंद मिला, जिसे पुलिस ने ताला तोड़कर चेक किया.
पीएम मोदी का भूटान में दिया गया बयान
भूटान पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं. कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने सभी के मन को व्यथित कर दिया है. मैं पीड़ित परिवारों का दुख समझता हूं. आज पूरा देश उनके साथ खड़ा है. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कल रातभर इस घटना की जांच में जुटी सभी एजेंसियों और सभी महत्वपूर्ण लोगों के साथ संपर्क में था. विचार-विमर्श चलता रहा. जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे. हमारी एजेंसियां इस साजिश की तह तक जाएगी. इसके पीछे के षड्यंत्रकारियों को बख्शा नहीं जाएगा.







