
फैशन/लाइफस्टाइल डेस्क, श्रेयांश पराशर l
पेरिस फैशन वीक 2025 का मंच इस बार भारतीय रंग से सराबोर हो गया जब बॉलीवुड की ग्लोबल स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन शोस्टॉपर बनकर सामने आईं। मशहूर डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा की कस्टम क्रिएशन में ऐश्वर्या ने ऐसा रॉयल अंदाज़ पेश किया कि दर्शक और फैशन समीक्षक दोनों उनकी तारीफ करते नहीं थके।
ब्लैक शेरवानी-स्टाइल जैकेट पर सिल्वर-ग्रीन ज्वेल एम्ब्रॉयडरी और उनका सिग्नेचर रेड लिपस्टिक लुक, ऐश्वर्या को एक बार फिर दुनिया की सबसे चर्चित फैशन आइकन के रूप में सामने लेकर आया। सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें “Mother ARB” और “क्वीन ऑफ ग्लोबल फैशन” कहकर सराहा।
फैशन क्रिटिक्स का कहना है कि ऐश्वर्या का हर स्टेप, हर एक्सप्रेशन आत्मविश्वास और ग्रेस का मास्टरक्लास था। यही वजह है कि उनके रैंप वॉक को सिर्फ फैशन नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक पल कहा जा रहा है। खास बात यह रही कि इस शो में ऐश्वर्या की बेटी आराध्या भी उनके साथ मौजूद रहीं। मां-बेटी की जोड़ी ने कैमरे के सामने पोज़ दिया और इसने इस पल को और भी यादगार बना दिया। पेरिस फैशन वीक 2025 में ऐश्वर्या राय बच्चन की मौजूदगी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि भारतीय सिनेमा और फैशन की चमक वैश्विक मंच पर पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो चुकी है।