Ad Image
Ad Image
टाइफून मातमो तूफान को लेकर चीन में ऑरेंज अलर्ट, सेना तैयार || हमास बंधकों को करेगा रिहा, राष्ट्रपति ट्रंप ने गाजा पर बमबारी रोकने को कहा || पहलगाम हमले के बाद पता चला कौन भारत का असली मित्र: मोहन भागवत || भारत के साथ व्यापार असंतुलन कम करने का अपने अधिकारियों को पुतिन का आदेश || मेक्सिको की राष्ट्रपति शीनबाम की इजरायल से अपील, हिरासत में लिए मेक्सिको के नागरिकों को जल्दी रिहा करें || शास्त्रीय गायक पद्मविभूषण छन्नूलाल मिश्र का मिर्जापुर में निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि || स्वदेशी और आत्मनिर्भरता का कोई विकल्प नहीं: मोहन भागवत || अमित शाह ने कहा, देश अगले 31 मार्च तक नक्सलवादी लाल आतंक से मुक्त होगा || भारतीय क्रिकेट टीम ने जीता एशिया कप, PM समेत पूरे देश ने दी बधाई || तमिलनाडु: एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 31 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

PM मोदी लांच करेंगे 62,000 करोड़ की युवा-केंद्रित पहलें

नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को राजधानी दिल्ली में 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की युवा-केंद्रित पहलों का लोकार्पण करेंगे, जिनका उद्देश्य देशभर में युवाओं को शिक्षा, कौशल और उद्यमिता के क्षेत्र में प्रोत्साहित करना है।

इन पहलों में विशेष रूप से बिहार पर ध्यान केंद्रित किया गया है। इसके तहत राज्य के पांच लाख स्नातकों को दो वर्ष तक मासिक भत्ता मिलेगा। साथ ही बिहार के छात्रों के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, जन नायक कर्पूरी ठाकुर कौशल विश्वविद्यालय का उद्घाटन, चार विश्वविद्यालयों में नयी शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाओं की आधारशिला और बिहटा में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) पटना के नये परिसर सहित कई परियोजनाओं की सौगात दी जाएगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार यह कार्यक्रम विज्ञान भवन, दिल्ली में आयोजित होगा। इसमें चौथे राष्ट्रीय कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन और विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के अधीन औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 सर्वश्रेष्ठ युवाओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान प्रधानमंत्री 60,000 करोड़ रुपये की लागत से पीएम-सेतु (प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) योजना भी शुरू करेंगे। इसके अंतर्गत देशभर में 1,000 सरकारी आईटीआई को हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नत किया जाएगा, जिनमें 200 हब और 800 स्पोक आईटीआई शामिल होंगे। प्रत्येक हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा। इससे आधुनिक अवसंरचना, डिजिटल शिक्षण प्रणाली, नए ट्रेड और इनक्यूबेशन सुविधाओं का विकास होगा। परियोजना के पहले चरण में पटना और दरभंगा के आईटीआई को प्राथमिकता दी जाएगी।

इसके अलावा प्रधानमंत्री 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 400 नवोदय विद्यालय और 200 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में स्थापित 1,200 व्यावसायिक कौशल प्रयोगशालाओं का उद्घाटन करेंगे। इन प्रयोगशालाओं में आईटी, ऑटोमोटिव, कृषि, इलेक्ट्रॉनिक्स, लॉजिस्टिक्स और पर्यटन जैसे 12 उच्च मांग वाले क्षेत्रों में व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस योजना के तहत राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और सीबीएसई पाठ्यक्रम के अनुरूप उद्योग आधारित शिक्षा सुनिश्चित करने और रोजगार के लिए आधार तैयार करने हेतु 1,200 व्यावसायिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा।