स्टेट डेस्क |
बनारस स्टेशन पर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में रेलकर्मियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन : डीआरएम आशीष जैन
बनारस रेलवे स्टेशन पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित भव्य समारोह के सफल आयोजन में वाराणसी मंडल के रेलकर्मियों और अधिकारियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना की गई। शनिवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, वाराणसी के भारतेन्दु सभागार में आयोजित एक समारोह में मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) श्री आशीष जैन ने इस अवसर पर कार्यक्रम की सफलता में योगदान देने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों को सम्मानित किया तथा उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री अजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक (ऑपरेशन) श्री अशोक कुमार वर्मा, सभी शाखा अधिकारी एवं आयोजन से जुड़े कर्मचारी उपस्थित रहे।
डीआरएम श्री जैन ने अपने संबोधन में कहा कि वाराणसी मंडल की टीम ने प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से एक नई मिसाल कायम की है। इस आयोजन की सराहना स्वयं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, रेल मंत्री तथा भारतीय रेल के विभिन्न जोनों द्वारा की गई है।
उन्होंने कहा कि “यह उपलब्धि केवल किसी एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरी टीम की कड़ी मेहनत, समर्पण और अटूट लगन का परिणाम है। चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में भी आप सभी ने जिस प्रकार से समन्वय, नवाचार और परिश्रम दिखाया, वह प्रशंसनीय है।”
डीआरएम ने आगे कहा कि आयोजन के दौरान रात-दिन काम करने की प्रतिबद्धता, साफ-सफाई और आयोजन में उपयोग की गई सामग्रियों की गुणवत्ता के प्रति सतर्कता टीम की पेशेवर दक्षता को दर्शाती है। सीमित समय में इतने बड़े कार्यक्रम का सफल संचालन वाराणसी मंडल की टीम भावना और कार्यकुशलता का उदाहरण है।
कार्यक्रम के अंत में श्री जैन ने सभी कर्मचारियों को इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी इसी जुनून, टीम वर्क और निष्ठा के साथ कार्य करते रहें।







