
स्टेट डेस्क, नीतीश कुमार |
PM की मां पर टिप्पणी के विरोध में NDA का बिहार बंद, कई जिलों में असर....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को गाली देने की घटना के विरोध में एनडीए ने गुरुवार को बिहार बंद का आह्वान किया। पटना, गया, मुंगेर समेत कई जिलों में इसका असर देखा जा रहा है। समस्तीपुर, बेगूसराय, छपरा और हाजीपुर में एनएच जाम कर दिया गया, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
पटना के सगुना मोड़ पर आगजनी हुई, वहीं बिहटा में बीजेपी नेताओं ने सड़क जाम कर दी। स्कूल बसों को लौटाया गया और डाकबंगला चौराहा ब्लॉक कर दिया गया। दरभंगा में पार्टी की महिला मोर्चा सड़क पर उतरी और चौक-चौराहों पर प्रदर्शन किया। जाम के बीच फंसी पुलिस, एंबुलेंस और एयरफोर्स की गाड़ियों को कार्यकर्ताओं ने निकलने दिया।
बेगूसराय में मंत्री सुरेंद्र मेहता खुद सड़क पर उतरे और दुकानों के साथ सड़कें बंद कराईं। मुंगेर में कार्यकर्ता शांतिपूर्वक बंद करा रहे हैं। कांग्रेस और जेडीयू कार्यालयों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पटना में दो हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
दरभंगा में 27 अगस्त को वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के मंच से प्रधानमंत्री की मां पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी। इसके बाद से बीजेपी लगातार आंदोलन कर रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2 सितंबर को इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनकी मां का राजनीति से कोई संबंध नहीं था और वे अब इस दुनिया में भी नहीं हैं, फिर भी उन्हें गाली दी गई। उन्होंने कहा कि इस अपमान से उन्हें गहरी पीड़ा हुई है और यही दुख बिहार की जनता भी महसूस कर रही है।
बीजेपी का आरोप है कि प्रधानमंत्री की मां पर टिप्पणी केवल एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और मातृत्व पर हमला है। पार्टी का कहना है कि जब तक माफी नहीं मांगी जाती, आंदोलन तेज होता जाएगा।