नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।
दिल्ली धमाके के बाद जांच में नए खुलासे हुए हैं। पुलिस ने बुधवार को लाल रंग की फोर्ड इको स्पोर्ट कार की तलाश के लिए अलर्ट जारी किया है। जांच में पता चला है कि संदिग्धों के पास हुंडई i20 के अलावा यह दूसरी कार भी थी, जिसका नंबर DL10CK0458 है और यह डॉक्टर उमर उन नबी के नाम पर रजिस्टर्ड है। सूत्रों के मुताबिक, इस कार में भी विस्फोटक होने की आशंका है। इसके चलते दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों की योजना 200 आईईडी के जरिये 26/11 जैसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी। उनके निशाने पर दिल्ली, गुरुग्राम और फरीदाबाद जैसे शहर थे। लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब, गौरी शंकर मंदिर समेत देश के कई रेलवे स्टेशन और बड़े मॉल्स को भी टारगेट किया गया था।
सूत्र बताते हैं कि यह साजिश जनवरी से चल रही थी और इस मॉड्यूल का संबंध पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद से है। जांच एजेंसियों के अनुसार, आतंकियों का उद्देश्य धार्मिक स्थलों पर हमला कर सांप्रदायिक तनाव फैलाना था। इसके लिए उन्होंने कश्मीर के पुलवामा, शोपियां और अनंतनाग के कुछ डॉक्टरों को शामिल किया ताकि वे बिना शक के विभिन्न स्थानों पर जा सकें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को LNJP अस्पताल पहुंचकर धमाके में घायल लोगों से मुलाकात की। वे दोपहर में भूटान दौरे से लौटे और सीधे एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचे। उन्होंने X पर लिखा कि साजिश रचने वालों को सख्त सजा दिलाई जाएगी। पीएम करीब आधे घंटे तक अस्पताल में रहे और शाम को सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक करने वाले हैं, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह घटना की विस्तृत जानकारी देंगे।
दिल्ली धमाके से जुड़े चार प्रमुख अपडेट:
1. कार चलाने वाले आतंकी डॉक्टर उमर की मां का DNA सैंपल लेकर AIIMS की फॉरेंसिक लैब भेजा गया है।
2. विस्फोट में शामिल हुंडई i20 कार फरीदाबाद के ‘रॉयल कार जोन’ नामक सेकेंड हैंड कार शोरूम से खरीदी गई थी। शोरूम मालिक हिरासत में है।
3. फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डॉ. भूपिंदर कौर ने कहा कि कैंपस में केमिकल लाने की खबर गलत है।
4. घटनास्थल से 40 सैंपल जुटाए गए हैं, जिनमें से एक में अमोनियम नाइट्रेट की मौजूदगी की संभावना है।
सूत्रों के अनुसार, यह हमला सुसाइड कार बॉम्बिंग नहीं था क्योंकि कार ने किसी टारगेट को टक्कर नहीं मारी। उमर विस्फोट में मारा गया है और उसकी पहचान के लिए DNA सैंपल की जांच की जा रही है। सोमवार शाम करीब 6:52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के पास सफेद i20 कार में धमाका हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि कार में वही विस्फोटक सामग्री थी जो फरीदाबाद से 10 नवंबर को बरामद की गई थी।







