-3680402608.jpeg)
स्टेट डेस्क, श्रेयांश पराशर |
बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर सामने आया है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव आरजेडी और परिवार से बेदखल होने के बाद अब अपनी नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। इस नई राजनीतिक पारी में अनुष्का यादव का साथ मिलने की भी चर्चाएं ज़ोरों पर हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले प्रदेश की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ सकता है। लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव, जिन्हें हाल ही में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और यादव परिवार से बेदखल कर दिया गया, अब अपनी अलग राजनीतिक पहचान बनाने की कोशिश में हैं। सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान कर सकते हैं। यह फैसला विधानसभा चुनाव के समीकरणों को बड़ा प्रभावित कर सकता है।
तेज प्रताप यादव फिलहाल पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर रुके हुए हैं और लगातार अपने समर्थकों के साथ बैठकें कर रहे हैं। इन बैठकों में भविष्य की रणनीति, पार्टी के नाम और राजनीतिक एजेंडे पर चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि वे जल्द ही नई पार्टी की घोषणा कर सकते हैं।
इस बीच, तेज प्रताप की नई पार्टी को लेकर एक और अहम चर्चा है, अनुष्का यादव की भूमिका। खबरों की मानें तो अनुष्का न सिर्फ तेज प्रताप के साथ व्यक्तिगत रूप से जुड़ी हैं, बल्कि उनकी नई पार्टी में राजनीतिक रूप से भी सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं। तेज प्रताप और अनुष्का के रिश्ते की खबरें जब से सामने आई हैं, तब से लालू परिवार में अंदरूनी टकराव की बात सामने आई थी, जिसका नतीजा तेज प्रताप को बेदखली के रूप में भुगतना पड़ा।
अब देखना दिलचस्प होगा कि तेज प्रताप की नई पार्टी बिहार की राजनीति में कितनी असरदार साबित होती है और क्या अनुष्का यादव सचमुच उनके साथ राजनीति में कदम रखेंगी।