स्टेट डेस्क, आर्या कुमारी |
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने गुरुवार शाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दावा किया कि राज्य के कुछ वरिष्ठ अधिकारी चुनाव परिणामों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।
काउंटिंग से ठीक पहले राजद ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, “पटना में बैठे कुछ वरीय पदाधिकारियों द्वारा जिला पदाधिकारियों को निर्देश दिया जा रहा है कि जहां भी राजद का स्पष्ट बहुमत दिखाई दे, वहां काउंटिंग धीमा कर दिया जाए तथा जहां NDA की बढ़त दिखाई दे, वहां तुरंत रिजल्ट घोषित कर दिया जाए ताकि रिजल्ट में एनडीए को बढ़त दिखाकर गोदी मीडिया की मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके. ऐसे पदाधिकारियों की पहचान कर ली गयी है उन्हें चेतावनी है कि अपनी कार्यशैली सुधार लें अन्यथा हर प्रकार के कठोर दंड के लिए तैयार रहें.”
इस बयान से पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने राबड़ी आवास पर महागठबंधन की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई थी। इस बैठक में भाकपा (माले) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और राजद के वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
उधर, अब तक जारी सभी एग्जिट पोल्स में महागठबंधन को सत्ता से बाहर बताया गया है। लगभग 17 सर्वे रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया गया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार की वापसी संभव है, हालांकि कुछ सर्वेक्षणों में कड़ी टक्कर की संभावना जताई गई है।







