
लोकल डेस्क, एन.के. सिंह |
जलाभिषेक स्थल पर दंडाधिकारियों, पुलिस बल और चिकित्सा शिविरों की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश ।
पूर्वी चंपारण: अरेराज में स्थित सुप्रसिद्ध सोमेश्वर नाथ महादेव मंदिर में अनंत चतुर्दशी के पावन अवसर पर होने वाले भव्य जलाभिषेक की तैयारियों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बागमती और लालबकैया नदी के संगम पर स्थित देवपुर बेलवा घाट पर आयोजित हुई, जिसका मुख्य उद्देश्य लाखों कांवरियों की सुरक्षा, सुविधा और भीड़ नियंत्रण सुनिश्चित करना था। इस महत्वपूर्ण आयोजन में शामिल होने वाले भक्तों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।
प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक साथ
इस बैठक में पकड़ीदयाल, ढाका, और सिकरहना के अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी के साथ-साथ चिरैया के स्थानीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता और अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। इस दौरान, 1 से 5 सितंबर तक चलने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए विस्तृत चर्चा की गई। प्रशासन की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर भक्तों की सुरक्षा और उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित करना था।
सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान
प्रशासन ने जलाभिषेक स्थल पर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इसके अलावा, कांवरियों की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखा गया है। बैठक में कांवरिया शिविरों, प्रकाश व्यवस्था (जेनरेटर सहित), स्वच्छ पेयजल, मुफ्त भोजन, चाय और चिकित्सा शिविरों का निर्माण करने की बात कही गई। भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए, भीड़ को नियंत्रित करने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष प्रबंधों पर भी चर्चा हुई। जलबोझी स्थल पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत कार्रवाई की जा सके।
एसडीओ कृतिका मिश्रा ने बताया कि प्रशासन का मुख्य लक्ष्य भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और वे शांतिपूर्ण ढंग से जलाभिषेक कर सकें। बैठक में चिरैया विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ,पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा,अरेराज एसडीओ अरुण कुमार , सिकरहना एसडीओ साकेत कुमार , सिकरहना डीएसपी उदय शंकर , पकड़ीदयाल डीएसपी कुमार चंदन , पताही बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम , पताही थानाध्यक्ष बबन कुमार, पचपकड़ी थानाध्यक्ष पूजा कुमारी ,पूर्व मुखिया बेदानन्द झा , लालबाबू सिह , पैक्स अध्यक्ष आलोक सिंह ,सहित दर्जनो लोग शामिल थे।