Ad Image
Ad Image

The argument in favor of using filler text goes something like this: If you use any real content in the Consulting Process anytime you reach.

  • img
  • img
  • img
  • img
  • img
  • img

Get In Touch

अयोध्या में श्रीराम मंदिर पर प्रधानमंत्री मोदी ने धर्म ध्वजा फहराई, जयश्रीराम के नारों से गुंजायमान रहा परिसर

नेशनल डेस्क, नीतीश कुमार।

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने धर्म ध्वजा आरोहित की। इससे पहले ‘संकल्प सिद्धि’ कार्यक्रम को लेकर रामनगरी पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया। रोड शो और पूजा-अर्चना के उपरांत उन्होंने संघ प्रमुख भागवत के साथ मिलकर ध्वजारोहण की प्रक्रिया पूरी की।

ध्वजारोहण के दौरान जयश्रीराम और जय जय हनुमान के गगनभेदी उद्घोष से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। अयोध्या के नागरिकों ने प्रधानमंत्री के काफिले पर पुष्पवर्षा की और मार्गभर अद्भुत उत्साह प्रदर्शित किया।

अयोध्यावासी एक हाथ में भगवा ध्वज और दूसरे में तिरंगा लहराते नजर आए। स्वागत से प्रभावित प्रधानमंत्री ने भी पूरे मार्ग में हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। आगमन पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी सुबह अयोध्या पहुंचे और साकेत महाविद्यालय में उनका हेलीकॉप्टर उतरा। वहां से काफिले के साथ टेढ़ी बाजार से होकर वे श्रीराम मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पूरे रास्ते भर जयश्रीराम व जय जय हनुमान के नारों के साथ नागरिकों ने उनका अभिनंदन किया।

प्रधानमंत्री ने सप्त मंदिरों में भी दर्शन-पूजन किया। महर्षि वशिष्ठ, विश्वामित्र, अगस्त्य, वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुह्य और माता शबरी के मंदिरों में उन्होंने शीश झुकाया। इसके अलावा शेषावतार मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।

अयोध्या पहुंचने पर साकेत विश्वविद्यालय हैलीपैड पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल पटेल द्वारा पुष्पगुच्छ देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद वे श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के लिए आगे बढ़े।

मंदिर परिसर स्थित राम दरबार में प्रधानमंत्री मोदी, संघ प्रमुख भागवत और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्शन, पूजा और आरती की। पुजारियों ने तीनों विशिष्ट अतिथियों को रामनामी गमछा ओढ़ाया और प्रसाद प्रदान किया। प्रधानमंत्री मोदी और भागवत ने विधि-विधान से पूजा कर रामलला का आशीर्वाद प्राप्त किया।